Tuesday, February 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. 'मैं जिंदा हूं', एनकाउंटर में मारे गए बदमाश ने दोस्तों को फोन कर बताया; असलियत जान पुलिस भी चकरा गई

'मैं जिंदा हूं', एनकाउंटर में मारे गए बदमाश ने दोस्तों को फोन कर बताया; असलियत जान पुलिस भी चकरा गई

रुद्रेश ने सोमवार सुबह खुद अपने एक दोस्त को अपने जिंदा होने की जानकारी दी थी और उस दोस्त ने इस बात की जानकारी उसके परिवार वालों को दी। रुद्रेश के बारे में माना जा रहा था कि पुलिस से घिर जाने के बाद उसने खुद को गोली मार ली थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Feb 04, 2025 8:43 IST, Updated : Feb 04, 2025 8:54 IST
rdx
Image Source : FILE PHOTO फरार बदमाश रुद्रेश उर्फ आरडीएक्स।

राजस्थान के कोटा में मृत माना जा रहा 24 वर्षीय एक बदमाश जीवित निकला है और अब भी वह फरार है। उसके बारे में माना जा रहा था कि पुलिस से घिर जाने के बाद उसने खुद को गोली मार ली थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। ऐसा माना जा रहा है कि रुद्रेश उर्फ ​​आरडीएक्स ने रविवार को तब खुद को गोली मार ली थी, जब वह और उसके एक अन्य साथी नया नोहरा स्थित एक घर में छिपे हुए थे तथा पुलिस ने उन्हें घेर लिया था।

जिसे समझा RDX वो TT निकला

DSP लोकेन्द्र पालीवाल ने बताया कि मृतक को शवगृह ले जाया गया, जहां सोमवार को उसके परिजनों ने उसकी पहचान प्रीतम गोस्वामी उर्फ ​​टीटी के रूप में की, जो एक अन्य कुख्यात अपराधी था। डीएसपी ने बताया कि रुद्रेश ने सोमवार सुबह खुद अपने एक दोस्त को अपने जिंदा होने की जानकारी दी थी तथा उस दोस्त ने इस बात की जानकारी उसके परिवार वालों को दी।

पुलिस को ऐसे दिया चकमा

डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पुलिस दल के पहुंचने के कुछ मिनट पहले ही रूद्रेश वहां से भाग गया था। शव की पहचान उसके परिवार द्वारा रुद्रेश के रूप में गलत की गई थी, क्योंकि उसका चेहरा क्षत-विक्षत अवस्था में था तथा कमरे में रुद्रेश का कुछ सामान भी मिला था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से तीन हथियार भी बरामद किए। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

मौसा ने मांगा उधार का पैसा, भतीजे ने लोहे की पाइप से हमलाकर की हत्या; CCTV में कैद हुई घटना

रूह कंपा देगी ये घटना, गुस्साए मजदूर ने कुल्हाड़ी से काट डाला मालिक का पैर, कटा पैर लेकर हॉस्पिटल पहुंचे परिजन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement