Udaipur Car Accident LIVE Video: राजस्थान के उदयपुर जिले से कार एक्सीडेंट का लाइव वीडियो सामने आया है। तेज रफ्तार कार के अंदर 6 दोस्त पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो जाती है। कार के अंदर चीख पुकार मच जाती है। हादसे में 4 की मौत और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। इस तेज रफ्तार कार एक्सीडेंट का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्कूटी गिरवी रखकर किराए पर ली कार
दरअसल, उदयपुर में मोहम्मद अयान, आदिल कुरैशी, शेर मोहम्मद, गुलाम ख्वाजा, वसीम और मोहम्मद कैफ ने अयान का बर्थडे मनाने के लिए उसकी स्कूटी गिरवी रखकर कार किराए पर ली थी। चलती कार में ही बर्थडे की पार्टी का प्लान किया गया था।
120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में थी कार
स्कूटी गिरवी में रखकर किराए पर ली गई कार शेर मोहम्मद 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी ज्यादा तेज गति में चला रहा था। कार के अंदर तेज आवाज में गाने बज रहे थे। कार चलाने वाला शख्स एक हाथ से सिगरेट भी पीते हुए दिखाई दे रहा है। कार के अंदर पार्टी हो ही रही थी कि तभी अचानक से गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है।
मम्मी...सांस नहीं आ रही...
हादसे के चलते कार सड़क किनारे गिर जाती है। कार में अंधेरा हो जाता है। कार के अंदर से चीखने और बचाने की आवाजें आनी लगती हैं। इसमें से एक दोस्त कार के अंदर से चिल्ला कर कहता है, 'मम्मी... कोई बचा लो यार, भाई बचा लो अल्लाह के वास्ते... मैं अंदर फंसा हुआ हूं... सांस नहीं आ रही है।'
शवों का कराया जा रहा पोस्टमार्टम
पुलिस ने बताया कि हादसे में 4 दोस्त की जान चली गई। 2 गंभीर रूप से घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान कर चारों शवों को कब्जे में लिया गया है। पुलिस की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कार किसकी थी? पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।