Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Love Horoscope 30 January 2025: पार्टनर को इन दो राशियों के जातक देंगे सरप्राइज, आज का दिन बनेगा हसीन पलों का गवाह, लव राशिफल

Love Horoscope 30 January 2025: पार्टनर को इन दो राशियों के जातक देंगे सरप्राइज, आज का दिन बनेगा हसीन पलों का गवाह, लव राशिफल

Love Horoscope 30 January 2025: आज का दिन (30 जनवरी) आपकी लव लाइफ के लिए क्या कुछ खास लेकर आया है, आइए जानते हैं मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से।

Written By : Chirag Bejan Daruwalla Edited By : Naveen Khantwal Published : Jan 30, 2025 6:30 IST, Updated : Jan 30, 2025 6:30 IST
Love Horoscope
Image Source : SOCIAL लव राशिफल

Love Horoscope 30 January 2025: आज का दिन (30 जनवरी) आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा और किन उपायों से आप इस दिन को और बेहतर बना सकते हैं, इन सभी सवालों का जवाब जानिए मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से।

मेष: 

गणेशजी कहते हैं कि आज आप धन या आय को लेकर चिंतित हो सकते हैं। अपनी सूरत या व्यक्तित्व को बदलने की भी सोच सकते हैं। अपने पार्टनर या किसी खास का साथ आपको विशेष ख़ुशी प्रदान करता है इसलिए उनको नजरअंदाज न करें। आप अपने रोमांटिक संबंध में कुछ बदलावों को महसूस करेंगे। 

  • भाग्यशाली रंग : नारंगी
  • भाग्यशाली अंक : 1

वृषभ:

गणेशजी कहते हैं कि आप अपने खूबसूरत रिश्ते को लेकर बेहद उत्साहित है। प्रिये/प्रिय से मीठी नोकझोंक हो सकती है किन्तु याद रखें इसी के बाद आपका रिश्ता मुकम्मल होगा। थोड़े से अतिरिक्त प्रयास और आपके ख्याल हकीकत में बदल जायेंगे।अपने जोड़ीदार की बातें ध्यान से सुने और उन्हें समझें। 

  • भाग्यशाली रंग : बैंगनी
  • भाग्यशाली अंक : 3

मिथुन: 

गणेशजी कहते हैं कि आज आप रोमांस  के सपनों में खोए हैं। इसमें आपकी कोई गलती नहीं है क्योंकि मोहब्बत में होना नशे में होने की तरह है, इस पर किसी का वश नहीं होता। भय को अपने मन से निकाल कर इस समय का पूरा आनंद लें क्योंकि यह समय वापस नहीं आएगा। तन्हाई या अकेलेपन की जगह आप अपनी जिंदगी को अपने स्वीटहार्ट की खिलखिलाहट और मस्ती से रोशन पाएंगे। 

  • भाग्यशाली रंग : गुलाबी
  • भाग्यशाली अंक : 5

कर्क: 

गणेशजी कहते हैं कि आप अपनी आज़ादी का पूरा मज़ा लेने वाले है जो आपको लवलाइफ को नया मतलब देगी। आप हमेशा उसी दिशा में जाना पसंद करते है जहाँ आपका मन करता है। आपकी प्रतिभा और रचनात्मकता आपको सबके आँखों का तारा बनती है। धन के घाटे से बचने के लिए सोच समझ कर व्यय करें। 

  • भाग्यशाली रंग : लाल
  • भाग्यशाली अंक : 7

सिंह: 

गणेशजी कहते हैं कि यह समय है अपने आकर्षण से सबका दिल जीतने और नए रिश्ते बनाने का। आपके सितारे बता रहे हैं कि आज बना रिश्ता अटूट होगा। रोजाना के काम से अवकाश ले कर अपने सोलमेट को प्रसन्न करने के उपाय सोचें। अपनी  घिसीपिटी रूटीन को छोड़ कर कुछ अलग करें। आज आप पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं। कई हसीन पल लव लाइफ में आज आएंगे। 

  • भाग्यशाली रंग : नीला
  • भाग्यशाली अंक : 9

कन्या: 

गणेशजी कहते हैं कि रिश्तों की एहमियत आप अच्छी तरह से जानते हैं और इनमे छेड़खानी प्यार को गहरा बनाती है। अपने पार्टनर के प्रति नम्र रहें और इस समय का मज़ा लें। अपने पार्टनर को यह अवश्य बताएं कि आपके जीवन में उनका क्या महत्व है। आपका कार्य आपको संतुष्टि देगा जिससे आप प्रफुलित महसूस करेंगे। वहीं इस राशि के कुछ जातक पार्टनर को सरप्राइज आज के दिन दे सकते हैं। 

  • भाग्यशाली रंग : सफेद
  • भाग्यशाली अंक : 11

तुला: 

गणेशजी कहते हैं कि अपने प्यार की आंच से आप रोमांस की गर्मी को भड़का सकते जिससे प्रेम भरी जिंदगी रंगीन हो जाएँगी। खुद पर और अपनी मानसिक शक्तियों पर विश्वास रखें, आप जो चाहे वो पा सकेंगे। खुशियों और सफलता के लिए एक दूसरे के प्रति वफादार रहना और प्रेरणा देना बहुत ज़रूरी हैं। आज का दिन कुछ जातकों के लिए हसीन पलों का गवाह बन सकता है। 

  • भाग्यशाली रंग : काला
  • भाग्यशाली अंक : 12

वृश्चिक: 

गणेशजी कहते हैं कि आपका आज का व्यस्त कार्यक्रम आपको अपने पार्टनर से दूर रखेगा, लेकिन एक कार्ड या "आई लव यू" का छोटा सा मैसेज भेज के आप अपने प्यार को व्यक्त कर सकते है। आप अपने पार्टनर से खास जुड़ाव महसूस करेंगे जिससे आपके प्रेम जीवन रंगों से भर जाएगा। 

  • भाग्यशाली रंग : पीला
  • भाग्यशाली अंक : 10

धनु:

गणेशजी कहते हैं कि आज आपको प्यार के मौके अपने कार्यस्थल, पार्टी या किसी अन्य अवसर के माध्यम से मिल सकते हैं। अपने कूल रवैये और आकर्षण का प्रयोग करके अपने साथी को हमेशा अपने करीब रखें।लव लाइफ में आपको नए मौके मिलने वाले हैं, उनका पूरा फायदा उठायें।

  • भाग्यशाली रंग : हरा
  • भाग्यशाली अंक : 8

मकर: 

गणेशजी कहते हैं कि अपने पार्टनर से भी आपको पूरा सहयोग मिलेगा इसलिए इस सुनहरे अवसर को अपने हाथ से जाने न दें। पिता या पिता तुल्य किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य के कारण आपके लिए कार्यस्थल और रोमांटिक जीवन में समस्या आ सकती है। खुद को और अपने जीवनसाथी को खुश रखने की कोशिश करें। आपके लिए यह एक शानदार दिन है क्योंकि सब आपके प्रयासों की सराहना करेंगे। 

  • भाग्यशाली रंग : भूरा
  • भाग्यशाली अंक : 6

कुंभ: 

गणेशजी कहते हैं कि आपका सोलमेट भी आपकी सरलता, प्यार व केयर के लिए आपकी तारीफ करेगा और गर्व महसूस करेगा। अपने सोलमेट के साथ विदेश यात्रा की आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी। इसमें अपने साथी के भाई बहन भी आपको कंपनी दे सकते हैं। आप अपनी प्रेममय जिंदगी का मज़ा ले सकते है बस अपनी भावनाओं को थोड़ा संतुलित रखें। 

  • भाग्यशाली रंग : सुनहरा 
  • भाग्यशाली अंक : 4

मीन:  

गणेशजी कहते हैं कि आप अपने जीवन से खुश और संतुष्ट हैं क्योंकि आपका प्रियतम आपका सच्चा दोस्त है जो आपसे सब कुछ शेयर करता है। पिता या शिक्षक को हुए घाटे से आपका निजी जीवन प्रभावित होगा। लवलाइफ में मिठास भरने के लिए अपने प्रेम के साथ साथ जूनून की आग को ठंडी न होने दें। प्रेम में छोटी-छोटी शरारते प्यार को और भी गहरा बनाती है। 

  • भाग्यशाली रंग : ग्रे 
  • भाग्यशाली अंक : 2

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Gupt Navratri 2025: इस दिन से शुरू होने वाली है माघ गुप्त नवरात्रि, जान लीजिए सही डेट और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

February Vrat-Tyohar 2025: महाशिवरात्रि और बसंत पंचमी के साथ ही फरवरी में हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार, यहां देखें लिस्ट

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement