Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Rangbhari Ekadashi 2025: रंगभरी एकादशी कब मनाई जाएगी? नोट कर लें सही डेट और पूजा मुहूर्त

Rangbhari Ekadashi 2025: रंगभरी एकादशी कब मनाई जाएगी? नोट कर लें सही डेट और पूजा मुहूर्त

Rangbhari Ekadashi 2025 Date: रंगरभरी एकादशी बेहद ही खास मानी जाती है। इसमें दिन लक्ष्मी-नारायण के साथ शिव-गौरी की भी उपासना की जाती है। तो यहां जानिए रंगभरी एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और पूजा मुहूर्त क्या रहेगा।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Mar 03, 2025 11:49 IST, Updated : Mar 03, 2025 11:49 IST
रंगभरी एकादशी 2025
Image Source : INDIA TV रंगभरी एकादशी 2025

Rangbhari Ekadashi 2025 Date and Muhurat: हर महीने में दो बार एकादशी का व्रत आता है। इसमें फाल्गुन माह में आने वाली रंगभरी एकादशी का खास महत्व होता है। इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी के साथ भोलेनाथ और मां पार्वती की भी पूजा की जाती है। रंगभरी एकादशी अत्यंत ही फलदायी मानी जाती है। इस दिन व्रत कर और पूजा करने से जातकों को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं कि इस साल रंगभरी एकादशी कब मनाई जाएगी और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा। 

रंगभरी एकादशी 2025 डेट और पूजा मुहूर्त 

रंगभरी एकादशी का व्रत 10 मार्च 2025 को रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 9 मार्च को सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर होगा। एकादशी तिथि समाप्त 10 मार्च को सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर होगा। रंगभरी एकादशी व्रत का पारण 11 मार्च को सुबह 6 बजकर 50 मिनट से सुबह 8 बजकर 13 मिनट के बीच किया जाएगा। बता दें कि रंगभरी एकादशी को आमलकी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। 

रंगभरी एकादशी का महत्व

एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। लेकिन रंगभरी एकादशी के दिन शिवजी और माता पार्वती की भी पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन ही विवाह के बाद महादेव मां पार्वती के साथ पहली बार काशी पहुंचे थे। तब महादेव और माता पार्वती के आने की खुशी में सभी देवता-गणों ने दीप-आरती के साथ  फूल, गुलाल और अबीर उड़ाकर उनका स्वागत किया था। कहते हैं कि तब से काशी में इस तिथि के दिन शिवजी और पार्वती जी की पूजा के साथ उनके साथ होली खेलनी की परंपरा शुरू हुई और इसे रंगभरी एकादशी के नाम से जाने जाना लगा। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Braj Ki Holi 2025: मथुरा-वृंदावन समेत पूरे ब्रज में होली की धूम, जानें कब खेली जाएगी लट्ठमार और फूलों वाली होली

March Ekadashi 2025 Date: मार्च में कब-कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत? जानें तिथि, मुहूर्त और पारण का समय

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement