Numerology 19 June 2024: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और बुधवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज सुबह 7 बजकर 29 मिनट पर तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी। आज रात 9 बजकर 12 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा। साथ ही आज शाम 5 बजकर 23 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज किसी रिश्तेदार के यहां जाने का प्रोग्राम बन सकता है, जाकर आपको काफी अच्छा लगेगा।
मूलांक-2 आज घर में मेहमानों का आगमन होने से वातावरण और अधिक खुशनुमा बन जाएगा।
मूलांक-3 आज आप जरूरतमंद बच्चों को कुछ जरुरत की चीज़ें और मिठाइयां बांटेंगे।
मूलांक-4 आज आप खुद को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे और जिस काम को हाथ में लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे।
मूलांक-5 आज कुछ विशेष कार्य पूरे होंगे । सिर्फ उचित समय पर उचित निर्णय लेने की जरूरत है।
मूलांक-6 आज घर के वातावरण को अनुशासित और सुखद बनाए रखने में आपकी विशेष भूमिका रहेगी ।
मूलांक-7 आज व्यवसाय में कार्यप्रणाली बेहतर रहेगी और आपको मेहनत के बेहतर परिणाम भी हासिल होंगे।
मूलांक-8 आपका आत्मविश्वास आपके व्यक्तित्व को निखारेगा। ऑफिस में सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर रखना जरूरी है।
मूलांक-9 आज का दिन अच्छा रहेगा, कोई खोयी हुयी वास्तु अचानक मिल सकती है।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-