Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत को 4-1 से हराना ही कुक के लिये परफेक्ट विदाई होगी: जो रूट

भारत को 4-1 से हराना ही कुक के लिये परफेक्ट विदाई होगी: जो रूट

 इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि वे भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज कर एलिस्टर कुक को परफेक्ट विदाई देना चाहते हैं 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : September 06, 2018 21:42 IST
जो रूट-विराट कोहली- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES जो रूट-विराट कोहली

लंदन। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि वे भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज कर एलिस्टर कुक को परफेक्ट विदाई देना चाहते हैं और साथ ही यह जीत दुनिया को एक मजबूत संकेत देगी। 

रूट ने कहा कि कुक ने उन्हें साउथम्पटन में ही अपने संन्यास लेने के फैसले से अवगत करा दिया था और यह पांचवें टेस्ट के दौरान यह उनके लिये ध्यान भंग वाला नहीं होगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह उसके लिये और उसके साथ काफी क्रिकेट खेलने वालों के लिये भावनाओं से भरा हफ्ता होगा। हमारे ड्रेसिंग रूम में उनकी काफी कमी खलेगी। लेकिन मैं रोमांचित हूं कि उन्हें इस खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिला। ’’ 

उन्होंने अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मेरा पूरा ध्यान इस बात को सुनिश्चित करने पर होगा कि हम इस मैच को जीत लें। दुनिया की नंबर एक टीम को हराना और 4-1 से जीत दर्ज करना बतौर टीम दुनिया के सामने एक ठोस संकेत होगा। यह गर्मियेां का सत्र मुश्किल परिस्थितियों में हमारे लिये शानदार रहेगा। ’’ 

रूट ने कहा कि कुक अपने संन्यास वाले दिन को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ भी रणनीति बनाकर नहीं चल रहे हैं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम बेहतर करेंगे। यह मैदान, यह मौका और इसमें शामिल सारे खिलाड़ी हमें यह हासिल करने में मदद करेंगे। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement