Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देने के बाद कप्तान कोहली के बयान की 3 बड़ी बातें

दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देने के बाद कप्तान कोहली के बयान की 3 बड़ी बातें

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में छह विकेट से जीत को ‘विशेष’करार देते हुए कहा कि उनकी टीम आखिरी टेस्ट में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के लिये प्रतिबद्ध थी।

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : February 02, 2018 11:59 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

डरबन: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में छह विकेट से जीत को ‘विशेष’करार देते हुए कहा कि उनकी टीम आखिरी टेस्ट में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के लिये प्रतिबद्ध थी।

ये जीत हमारे लिए खास है: कोहली

 भारत ने टेस्ट सीरीज में पहले दोनों टेस्ट गंवाने के बाद जोहानिसबर्ग में तीसरे टेस्ट मैच में मुश्किल परिस्थितयों में जीत दर्ज की थी। कोहली ने कहा, ‘‘हां यह जीत विशेष है।सीरीज का पहला मैच महत्वपूर्ण होता है। हम टेस्ट मैच की जीत की लय को यह बरकरार रखना चाहते थे और जब हमने उन्हें इस पिच पर 270 रन से कम पर रोका तो हम खुश थे।’’ 

रहाणे की बल्लेबाजी से बेहद खुश हूं: कोहली

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डुप्लेसिस के 120 रन की मदद से आठ विकेट पर 269 रन बनाये। भारत ने कोहली (112) और अंजिक्य रहाणे (79) के बीच तीसरे विकेट के लिये 189 रन की साझेदारी से आसानी से जीत दर्ज की। कोहली ने कहा, ‘‘मैं जिंक्स (अंजिक्य रहाणे) को लेकर बहुत खुश हूं। वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज है। उसने तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया।’’ 

रिस्ट स्पिनरों ने निभाई अहम भूमिका: कोहली

भारतीय कप्तान ने कलाईयों के दोनों स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की भी तारीफ की जिन्होंने मिलकर पांच विकेट लिये। कोहली ने कहा,‘‘हम तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर और बुमराह पर निर्भर हैं। हम उनसे पहले दस ओवरों में एक या दो विकेट की उम्मीद रखते हैं। इसके बाद कलाईयों के दोनों स्पिनरों ने बेजोड़ गेंदबाजी की। वे टीम के लिये अहम भूमिका निभा रहे हैं। वे पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखायी और इसलिए उन्हें विकेट मिले।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement