Thursday, March 28, 2024
Advertisement

इस टी20 लीग पर साउथ अफ्रीका के पूर्व सीईओ ने तोड़ी चुप्पी, की स्वतंत्र जांच की मांग

आठ टीमों वाली टी20 ग्लोबल लीग नवंबर 2017 में दक्षिण अफ्रीका में होनी थी लेकिन प्रसारक करार और टाइटल प्रायोजक की कमी के कारण इसे एक साल के लिये टाल दिया गया।   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 24, 2020 15:05 IST
Former Cricket SA CEO Haroon Lorgat breaks silence over botched T20 Global League- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Former Cricket SA CEO Haroon Lorgat breaks silence over botched T20 Global League

जोहानिसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने कहा कि वह टी20 ग्लोबल लीग को आयोजित होते हुए नहीं देखकर काफी निराश हो गये थे और उन्होंने तीन साल पहले इसके टलने के पीछे के कारणों को जानने के लिये स्वतंत्र जांच करवाने की मांग की। 

आठ टीमों वाली टी20 ग्लोबल लीग नवंबर 2017 में दक्षिण अफ्रीका में होनी थी लेकिन प्रसारक करार और टाइटल प्रायोजक की कमी के कारण इसे एक साल के लिये टाल दिया गया। 

जून 2018 में इसकी जगह एमजांसी सुपर लीग ने ले ली जिसमें सीएसए की छह टीमें भाग लेती हैं।

ये भी पढ़ें - पीसीबी अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा 'द्वीपक्षीय सीरीज खेलने के लिए हम भारत के पीछे नहीं भागेंगे'

लोर्गट सितंबर 2017 में अपने पद से हट गये थे, उन्होंने ‘टाइम्स लाइव’ से कहा, ‘‘जब मुझे यह खबर मिली और मैंने सुना कि टी20 ग्लोबल लीग स्थगित या रद्द हो गयी तो मैं इस पर विश्वास ही नहीं कर सका।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘यह दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट के लिये इतनी अच्छी चीज थी और इससे मैं काफी निराश हो गया था। टी20 ग्लोबल लीग के लिये मैं स्वतंत्र जांच होते हुए देखना चाहूंगा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement