Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋषभ पंत को टीम इंडिया में जल्दी चुने जाने पर उठे सवाल, दिग्गज ने कहा- पार्थिव जैसा ना हो जाए हाल

ऋषभ पंत को टीम इंडिया में जल्दी चुने जाने पर उठे सवाल, दिग्गज ने कहा- पार्थिव जैसा ना हो जाए हाल

ऋषभ पंत अब तक मिले हुए मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 10, 2018 19:55 IST
ऋषभ पंत- India TV Hindi
ऋषभ पंत

भारत के महान विकेटकीपर सैयद किरमानी का मानना है कि युवा ऋषभ पंत को घरेलू क्रिकेट में ज्यादा खेलने देना चाहिए और पार्थिव पटेल की तरह उनका हश्र नहीं होना चाहिए जिन्हें महज 17 बरस की उम्र में राष्ट्रीय टीम में उतार दिया गया। किरमानी ने कहा, ‘हर कोई सचिन तेंदुलकर नहीं है जो 16 साल की उम्र में सफल हो जाए। हर कोई ऐसा नहीं है।'

किरमानी ने आगे कहा, 'पार्थिव को इतनी जल्दी नहीं उतारना चाहिए था। ऋषभ प्रतिभाशाली हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह तराशना चाहिए। उनका हश्र पार्थिव की तरह नहीं होना चाहिए।’ पार्थिव ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 16 साल में सिर्फ 65 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत के अगले विकेटकीपर माने जाने वाले पंत चार टी20 मैचों में प्रभावित नहीं कर सके। 

किरमानी ने कहा, ‘वनडे क्रिकेट के दबदबे और जॉन राइट के भारत का कोच बनने के बाद नतीजे सर्वोपरि हो गए और तकनीक हाशिए पर चली गई। विकेटकीपरों को कोई मार्गदर्शन नहीं मिल सका और अचानक ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत पड़ गई जो विकेटकीपिंग भी कर लेते हों।’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement