Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टॉस के बाद रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान कि जीत लिया हर किसी का दिल

टॉस के बाद रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान कि जीत लिया हर किसी का दिल

भारत और बांग्लादेश के बीच निदाहास ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जा रहा है।

Written by: Manoj Shukla
Published : March 08, 2018 18:53 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
भारतीय टीम

निदाहास ट्रॉफी में भारत का दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रहा है। पहले मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था और इसलिए भारत की कोशिश हर हाल में जीत की पटरी लौटने की होगी। हालांकि टॉस के बाद रोहित शर्मा ने एक ऐसा बयान दिया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया और साथ ही ये भी साबित कर दिया कि रोहित बड़े दिल वाले कप्तान हैं। दरअसल, टॉस के बाद रोहित ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसे की बात की और उन्होंने कहा, 'मैं खिलाड़ियों का विश्वास बनाए रखने में भरोसा करता हूं। मैच में हार जीत होती रहती है लेकिन हमें सीख लेकर आगे बढ़ते रहना चाहिए और खिलाड़ियों के विश्वास को बनाए रखना चाहिए।'

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस बयान से वो किसी का दिल कैसे जीत सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि पहले मैच में हार के बाद माना जा रहा था कि भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए जा सकते हैं। खासकर शारदुल ठाकुर की जगह खटाई में पड़ती दिखाई दे रही थी। लेकिन रोहित ने ऐसा नहीं किया और अपने खिलाड़ियों पर उन्होंने पूरा भरोसा जताया।

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और टीम वही है जो श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले में खेली थी। भारत अपना पहला मैच मेजबान श्रीलंका के हाथों हार चुका है और ऐसे में टीम के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement