Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

अपना सब कुछ झोंक देने के बाद भी इंग्लैंड में अच्छा नहीं कर पाया: शिखर धवन

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी खराब फार्म ‘शर्म की बात नहीं’ है क्योंकि अपना सब कुछ देने के बाद भी उनकी योजनाओं ने काम नहीं किया।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: September 27, 2018 20:17 IST
अपना सब कुछ झोंक देने के बाद भी इंग्लैंड में अच्छा नहीं कर पाया: शिखर धवन - India TV Hindi
Image Source : AP अपना सब कुछ झोंक देने के बाद भी इंग्लैंड में अच्छा नहीं कर पाया: शिखर धवन 

दुबई। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी खराब फार्म ‘शर्म की बात नहीं’ है क्योंकि अपना सब कुछ देने के बाद भी उनकी योजनाओं ने काम नहीं किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में धवन का स्थान खतरे में है लेकिन यह सलामी बल्लेबाज इसे लेकर परेशान नहीं है। 

सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अतीत में टेस्ट टीम में वापसी करने वाले धवन मौजूदा एशिया कप में भी अच्छी फार्म में हैं। धवन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब भी आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इससे मदद मिलती है। अगर फायदा होना होगा तो हो जाएगा, नहीं होना होगा तो नहीं होगा। मैं लाल गेंद से खेलूं या फिर सफेद से, मैं खेल की अपनी समझ का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करता हूं।’’ 

इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘अगर आप इंग्लैंड टेस्ट की बात करें तो मैंने अच्छा नहीं किया लेकिन मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया। अन्य खिलाड़ी मेरे से बेहतर खेले। मैं इसे स्वीकार करता हूं। इसमें कोई शर्म नहीं है। इसके बाद मैं यहां सफेद गेंद से क्रिकेट खेलने आया, अलग हालात के कारण मेरी योजनाएं अलग थीं। कभी ये काम करती हैं और कभी नहीं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement