Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs Bangladesh : मैच के बाद रोहित शर्मा ने फील्डरों को जमकर लगाई लताड़, चहल के बारे में कही ये बात

India vs Bangladesh : मैच के बाद रोहित शर्मा ने फील्डरों को जमकर लगाई लताड़, चहल के बारे में कही ये बात

इस मैच में मेहमान टीम ने भारत को मुशफिकुर रहीम के नाबाद 60 रन की पारी के दम पर 7 विकेट से मात दी। इस मैच में भारतीय टीम हर विभाग में पिछड़ते हुए नजर आई, लेकिन मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डरों को जमकर लताड़ लगाई।

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 03, 2019 23:04 IST
Rohit Sharma, India vs Bangladesh- India TV Hindi
Image Source : BCCI इस मैच में मेहमान टीम ने भारत को मुशफिकुर रहीम के नाबाद 60 रन की पारी के दम पर 7 विकेट से मात दी। इस मैच में भारतीय टीम हर विभाग में पिछड़ते हुए नजर आई, लेकिन मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डरों को जमकर लताड़ लगाई।

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम ने भारत को मुशफिकुर रहीम के नाबाद 60 रन की पारी के दम पर 7 विकेट से मात दी। इस मैच में भारतीय टीम हर विभाग में पिछड़ते हुए नजर आई, लेकिन मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डरों को जमकर लताड़ लगाई। रोहित का मानना है कि उनकी टीम ने बल्लेबाजी तो अच्छी की लेकिन फील्डिंग में उनसे बहुत गलतियां हुई।

रोहित ने मैच के बाद कहा 'बांग्लादेश को जीत का क्रेडिट देना बनता है। उन्होंने हमें शुरुआत से ही प्रेशर में रखा। जो हमने उन्हें लक्ष्य दिया वो लड़ने लायक था, लेकिन हमने फील्डिंग में काफी गलतियां की। कुछ खिलाड़ी हमारी टीम में अनुभवहीन है तो वो इस मैच से कुछ सीखेंगे और आशा करूंगा वो आगे ऐसी गलती ना दोहराएं।'

वहीं चहल के 10वें ओवर में भारत ने जिस रिव्यू को खोया रोहित उसे पहले इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। रोहित ने इस बारे में बात करते हुए कहा ' रिव्यू लेते हुए हमारे से गलती हुई। जब उसने (मुशफिकुर) पहली गेंद बैकफुट पर खेली तो हमें लगा गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही है और अगली गेंद उसने आगे खेला, लेकिन हम भूल गए थे कि वो कितना छोटा है। हमने फील्डिंग में अच्छा नहीं किया, लेकिन बल्लेबाजी में हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया।'

वहीं अगस्त के बाद वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी कर रहे चहल ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की और रोहित शर्मा ने उनकी जमकर तारीफ भी की। रोहित ने कहा 'चहल का इस फॉर्मेट में हमेशा स्वागत है। वह टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है और उसने इस मैच में दिखाया कि बल्लेबाज के सेट होने के बाद वो मिडल ऑडर में हमारे लिए कितना जरूरी है। उसे पता है कि किस समय पर कैसी गेंदबाजी करनी है ऐसे में कप्तान के लिए थोड़ी आसानी हो जाती है।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement