Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, लेकिन मजबूत स्थिति में है इंग्लैंड: जोस बटलर

विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, लेकिन मजबूत स्थिति में है इंग्लैंड: जोस बटलर

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि यहां ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन भारत का स्कोर छह विकेट पर 174 रन करके मेजबान टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

Reported by: Bhasha
Published : September 09, 2018 13:24 IST
जोस बटलर- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES जोस बटलर

लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि यहां ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन भारत का स्कोर छह विकेट पर 174 रन करके मेजबान टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली। बटलर की 89 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम पहले दिन के खेल के बाद सात विकेट पर 198 रन से उबरकर 332 रन बनाने में सफल रही जबकि भारत को गेंदबाजी के अनुकूल हालात में जूझना पड़ा। 

बटलर ने यहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक सवाल में जवाब में कहा, ‘‘यहां, मुझे ऐसा लगता है (इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में है)।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अभी बढ़त काफी मजबूत है और मुझे उम्मीद है कि अगर हम आज भी अच्छा प्रदर्शन कर पाए तो मैच में हम काफी मजबूत स्थिति में हो जाएंगे।’’ भारत पहली पारी में अब भी 158 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ चार विकेट शेष हैं। 

बटलर ने आदिल राशिद के साथ 33 और स्टुअर्ट ब्राड के साथ 98 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। साझेदारी के बारे में बटलर ने कहा, ‘‘हमने संभवत: 50 और रन के बारे में बात की थी, हमने इसे लक्ष्य बनाया था। लेकिन मुझे लगता है कि हमने साझेदारी में काफी अच्छा काम किया। राशिद बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है। और हमें पता है कि ब्राड ने अपने करियर के दौरान इंग्लैंड के लिए कुछ अच्छे रन जुटाए हैं।’’ 

भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर जिम्मेदारी भरी पारी खेली लेकिन 49 रन बनाने के बाद दिन के अंतिम ओवरों में बेन स्टोक्स का शिकार बने। बटलर ने कहा, ‘‘बेशक वह बड़ा विकेट था। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है और उसके लिए यह श्रृंखला बेहतरीन रही।’’ बटलर ने कहा कि प्रशसंकों के लिए कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच का संघर्ष देखना शानदार रहा। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट है। विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है और जिम्मी इंग्लैंड का महानतम गेंदबाज है। प्रशसंकों के लिए एक समान क्षमता वाले खिलाड़ियों के बीच जंग शानदार होती है।’’ बटलर ने कहा, ‘‘वे दोनों काफी प्रतिस्पर्धी हैं और पूरी श्रृंखला के दौरान उनके बीच शानदार संघर्ष देखने को मिला।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement