Sunday, April 28, 2024
Advertisement

IND vs NZ, 1st Test Highlights Day-5 : न्यूजीलैंड कानपुर टेस्ट ड्रॉ कराने में हुई कामयाब, भारतीय गेंदबाजों की मेहनत गई बेकार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पांचवा दिन है। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ रही है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: November 29, 2021 16:41 IST
India vs New Zealand Live score, Ind vs NZ Live cricet...- India TV Hindi
Image Source : BCCI India vs New Zealand Live score, Ind vs NZ Live cricet score 1st Test Day 5 Live Ball by ball Cricket Score Kanpur green park Ind vs NZ Highlights 

Highlights

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज पांचवा दिन है
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है
  • पहले टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को 9 विकेट की जरूरत है

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कानपुर टेस्ट को आखिरी दिन ड्रॉ कराने में कामयाब रहे। टीम इंडिया को जीत के लिए 5वें दिन 9 विकेट की दरकार थी। भारतीय गेंदबाज कीवी टीम के 8 विकेट गिराने में तो सफल रहे, लेकिन वह उनका आखिरी विकेट नहीं गिरा पाए। खराब रोशनी की वजह से मैच को जल्दी समाप्त कर दिया गया और यह मैच ड्रॉ रहा। न्यूजीलैंड ने आखिरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 4 और अश्विन ने तीन विकेट लिए। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई में 3 दिसंबर से खेला जाना है।

Latest Cricket News

India vs New Zealand, 1st Test match day-5 Live Cricket Score ball by ball Commentary

Auto Refresh
Refresh
  • 4:25 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    ड्रॉ हुआ टेस्ट

    न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कानपुर टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब रहे। कीवी टीम ने आखिरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। सीरीज का अंतिम और आखिरी मुकाबला मुंबई में तीन दिसंबर से खेला जाएगा।

  • 4:19 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    दिन का आखिरी ओवर!

    पारी का 98वां ओवर दिन का आखिरी ओवर हो सकता है। रविंद्र जडेजा यह ओवर फेकेंगे।

  • 3:56 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    जीत से एक विकेट दूर टीम इंडिया!

    रविंद्र जडेजा ने टिम साउदी को 4 के निजी स्कोर पर LBW आउट कर न्यूजीलैंड को 9वां झटका दिया है। जडेजा की यह इस पारी की चौथी सफलता है। भारत अब जीत से महज 1 विकेट दूर है।

  • 3:45 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    जडेजा ने भारत को दिलाई 8वीं सफलता

    जैमिंसन को 5 के निजी स्कोर पर LBW आउट कर रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को 8वीं सफलता दिलाई है। भारत अब जीत से महज 2 विकेट दूर है।

  • 3:20 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    भारत को 7वीं सफलता!

    अश्विन ने टॉम ब्लंडल को 2 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को 7वीं सफलता दिलाई है। टीम इंडिया पहला टेस्ट जीतने से मात्र 3 विकेट दूर है। अश्विन की गेंद को ब्लंडल डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर लगकर विकेट पर लगी। 

  • 3:16 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    रिव्यू हुआ खराब!

    77वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने टॉम ब्लंडल के खिलाफ रिव्यू लिया। अश्विन ने ऑन फील्ड अंपायर से LBW आउट की अपील की, लेकिन उन्होंने इस अपील को नकार दिया जिसके बाद टीम इंडिया ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू में पाया गया कि गेंद विकेट को मिस कर रही है जिस वजह से ब्लंडल को नॉट आउट दिया गया और भारत ने रिव्यू गंवाया।

  • 3:09 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    फिरकी गेंदबाजों ने करवाई टीम इंडिया की वापसी!

    टी टाइम से पहले रविंद्र जडेजा ने रॉस टेलर को आउट किया और टी के बाद अक्षर पटेल ने निकोलस और जडेजा ने विलियमसन को आउट कर भारतीय टीम की मैच में वापसी करवा दी है। टीम इंडिया जीत से अब महज 4 विकेट दूर है। लगभग 1.30 घंटे का खेल बाकी है और न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है।

  • 2:53 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    जडेजा की फिरकी के आगे मुश्किल में न्यूजीलैंड की टीम, कप्तान केन विलियमसन के रूप में भारत को मिली छठी सफलता।

  • 2:42 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    टी ब्रेक के बाद अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई पांचवी सफलता। हेनरी निकोल्स एक रन बनाकर लौटे पवेलियन।

  • 2:14 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दूसरा सेशन समाप्त- Tea Break !

    रॉस टेलर के विकेट के साथ ही दूसरे सेशन की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। टेलर को जडेजा ने एलबीडबल्यू आउट किया। इस विकेट के साथ ही भारत ने चौथी सफलता की है। वहीं न्यूजीलैंड को आखिरी सेशन में जीत के लिए 159 रनों की जरूरत है जबकि भारत को 6 विकेट चटकाने होंगे।

  • 1:41 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी की जाल में फंसाकर टॉम लाथम को बोल्ड कर भारतीय टीम को दिलाई तीसरी सफलता। इस विकेट के साथ ही अश्विन (418)* टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन अब सिर्फ भारत के दिग्गज अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) से पीछे हैं। 

  • 1:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    टॉम लाथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 139 गेंद में जड़ा टेस्ट क्रिकेट का अपना 21वां अर्द्धशतक।

  • 1:00 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे !

    न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। टीम के लिए टॉम लाथम 49 और कप्तान केन विलियमसन 7 रन बनाकर डटे हैं। वहीं मेहमान टीम को जीत के लिए अब 184 रनों की दरकार है।

  • 12:12 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    लंच ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता। शुभमन गिल ने लपका बेहतरीन कैच।

  • 12:11 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दूसरे सेशन का खेल शुरू !

    लंच ब्रेक के बाद खेल हुआ शुरू। उमेश यादव करेंगे गेंदबाजी में शुरुआत।

  • 11:39 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पहला सेशन समाप्त- Lunch Break !

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है। खेल का पहला सेशन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा है। पांचवे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन से आगे खेलना शुरू किया है। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की थी लेकिन टॉम लाथम और विलियम समरविले संभलकर बल्लेबाजी करते हुए लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। वहीं न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए खेल के दो सेशन में 205 रन की जरूरत है जबकि भारत को 9 विकेट लेने होंगे।

  • 10:41 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे !

    न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 50 रन पूरे कर लिए हैं। खेल के पहले सेशन में टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 46 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय टीम को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत है।

  • 10:17 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    15 ओवर का खेल समाप्त !

    15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 34 रन बना लिए हैं। वहीं भारतीय गेंदबाज को विकेट नहीं मिला है। 

  • 9:41 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अश्विन कर रहे हैं गेंदबाजी की शुरुआत !

    भारत के लिए पांचवे दिन गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन शुरुआत कर रह रहे हैं।

  • 8:52 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पांचवे दिन की शुरुआत से पहले भारतीय टीम !

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement