Thursday, May 09, 2024
Advertisement

Ind vs WI: साल के अंतिम वनडे मैच में बने 11 दिलचस्प रिकॉर्ड, कोहली और रोहित ने मारी बाजी

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत से इस साल ही नहीं बल्कि 2010-19 एक दशक का भी अंत किया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 23, 2019 14:31 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP Rohit Sharma

साल 2019 की अंतिम वनडे सीरीज के अंतिम मैच में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया। जिसके चलते विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत से इस साल ही नहीं बल्कि 2010-19 एक दशक का भी अंत किया। इस तरह सीरीज के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में दोनों टीमो के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। जिसके चलते मैच में कई रिकॉर्ड बने व टूटे।

विंडीज ने पहले खेलते हुए भारत को 316 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे भारत ने कप्तान कोहली (85) के साथ उपकप्तान रोहित शर्मा (63) और सलामी बल्लेबाज के. एल. राहुल (77) ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेल कर बौना साबित कर दिया। इस तरह इन बल्लेबाजों ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े व अपने नाम किए। चलिए डालते हैं उनपर एक नजर:- 

1.) मैच में सलामी बल्लेबाज के. एल. राहुल ने शानदार 77 रन की पारी के साथ अपने करियर का 5वां अर्धशतक जड़ा। 

2.) रोहित शर्मा और के. एल. राहुल के बीच 122 रन की शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। जो कि दोनों के बीच 5वीं ओपनिंग शतकीय साझेदारी है। 

3.) इतना ही नहीं इस मैच में 85 रनों की पारी खेलने के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सभी प्रारूपों की मिलाकर साल में सबसे ज्यादा 2455 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इस रिकॉर्ड में साल 2016 से कोहली ही कब्ज़ा करते आ रहे हैं।

4.) साल 2010-19 के एक दशक में सबसे ज्यादा 11125 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इतना ही नहीं लिस्ट ए करियर में कोहली ने 13000 रन पूरे किए। 

5.) शाई होप ने अपनी 67वीं पारी में वनडे करियर के 3000 रन पूरे कर लिए हैं। वह हाशिम अमला 57 पारियों के बाद सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया है। 

6.) भारत की वेस्टइंडीज खिलाफ यह 64वीं जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 132 मैच खेले गए थे। जिसमे से वेस्टइंडीज ने 63 मैच जीते हुए थे। वहीं भारत ने भी 63 मैच जीते हुए थे। वहीं दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहे थे और 4 मैच बेनतीजा रहे थे।

7.) भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ यह 29वीं जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच भारतीय धरती पर कुल 57 मैच खेले गए थे। जिसमे से वेस्टइंडीज भारत ने 28-28 मैच जीते हुए थे। भारत की धरती पर दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा था।

8.) रोहित शर्मा ने इस मैच में 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके चलते वो 1427 रनों के साथ इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। 

9.) नवदीप सैनी ने इस मैच में अपना वनडे डेब्यू किया है। वह भारत के लिए डेब्यू करने वाले 229वें खिलाड़ी बने हैं।

10.) साल 2002 के बाद से भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं हरा है। अपने इस विजय क्रम को भारत ने इस सीरीज में भी कायम रखा है।

11.) वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने साल के अतं में लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीती।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement