Friday, March 29, 2024
Advertisement

ग्रीन पार्क में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, न्यूज़ीलैंड को हराया मैच में, जीती सिरीज़

Live cricket score, इंडिया वस न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर:जसप्रीत बुमराह की शानदार बॉलिंग की बदौलत भारत ने आज यहां बेहद रोमांचक तीसरे और निर्णायक मैच में न्यूज़ीलैंड को 6 रन से हराकर न सिर्फ मैच जीत लिया बल्कि वनडे सिरीज़ भी 2-1 से जीत ली.

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 29, 2017 22:07 IST
Team India- India TV Hindi
Team India

कानपुर: जसप्रीत बुमराह की शानदार बॉलिंग की बदौलत भारत ने आज यहां बेहद रोमांचक तीसरे और निर्णायक मैच में न्यूज़ीलैंड को 6 रन से हराकर न सिर्फ मैच जीत लिया बल्कि वनडे सिरीज़ भी 2-1 से जीत ली. कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया की ये लगातार सातवी सिरीज़ में जीत है. किवी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 331 रन ही बना सकी। बूमराह ने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर को एक सफलता मिली। मेहमान टीम के लिए मनरो (75), लैथम (65) और विलियमसन (64) ने शानदार बैटिंग की लेकिन वे लक्ष्य से दूर रह गए. न्यूज़ीलैंड इंडिया में कभी भी वनडे सिरीज़ नही जीती है.

अंतिम ओवरों में भारत की जीत के सूत्रधार जसप्रीत बुमराह रहे। भुवनेश्वर कुमार ने वनडे में अपना दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 92 रन लुटाए। उन्हें एक विकेट मिला। 

भारत ने इससे पहले रोहित 147 और कोहली 113 के बीच दूसरे विकेट की 230 रन की साझोदारी की बदौलत छह विकेट पर 337 रन बनाए जो ग्रीन पार्क पर सर्वाधिक स्कोर भी है। ये दोनों वनडे क्रिकेट में चार दोहरी शतकीय साझोदारी करने वाली दुनिया की पहली जोड़ी है। रोहित ने 138 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और दो छक्के जड़े जबकि कोहली ने 106 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुनरो ने अपनी पहली चार गेंदों में भुवनेर पर छक्का और तीन चौके मारे। मार्टिन गुप्टिल 10 कोई कमाल नहीं कर सके और बुमराह की गेंद को हवा में लहराकर दिनेश कार्तिक को आसान कैच दे बैठे। मुनरो और विलियमसन ने 109 रन जोड़कर पारी को संवारा। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 74 रन तक पहुंचाया। मुनरो ने केदार जाधव की गेंद पर एक रन के साथ 38 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। टीम के रनों का शतक 15वें ओवर में पूरा हुआ। 

मुनरो और विलियमसन ने जाधव के खिलाफ आसानी से रन जोड़े लेकिन चहल ने दोनों को बांधे रखा। विलियमसन ने जाधव पर चौके के साथ 59 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। मुनरो ने जाधव पर भी छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में चहल की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। उन्होंने 62 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के मारे। विलियमसन भी इसके बाद चहल की गेंद को हवा में खेलकर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे बैठे। उन्होंने 84 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके जड़े। रोस टेलर 39 और लैथम ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। लैथम ने स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की। उन्होंने पंड्या और अक्षर पटेल पर दो-दो चौके मारे। न्यूजीलैंड के 200 रन 34वें ओवर में पूरे हुए। 

न्यूजीलैंड को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 91 रन की दरकार थी। बुमराह ने 41वें ओवर में वापसी करते हुए पहली ही गेंद में टेलर को जाधव के हाथों कैच कराके लैथम के साथ उनकी 79 रन की साझोदारी तोड़ी। 

न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, एडम मिलने ने दो-दो विकेट लिए। 

लाइव मैच और अपडेट्स:

छक्का...भुवी की पहली बा बॉल पर सेंटनर का छक्का

  • सेंटनर नये बल्लेबाज़

निकल्स रन आउट

लैथम के ख़िलाफ़ lbw की अपील, अंपायर ने नकारी, कोहली ने लिया DRS

  • ग्रान्डोम  हैं नये बल्लेबाज़

निकल्स आउट, भुवी ने किया बोल्ड, 37 रन बनाए 24 बॉल पर

छक्का, विकेट कीपर के ऊपर से निकल्स का छक्का, बूमराह का मंहगा ओवर

चौका...बूमराह की बॉल पर निकल्स का चौका

  • बूमराह कर रहे हैं 46वां ओवर
  • न्यूज़ीलैंड 45 ओवर के बाद 288/4, लैथम 60, निकल्स 23, लक्ष्य 338

इस बार निकल्स ने मारा चौका, शानदार कट, फ़ील्डर के लिए कोई मौक़ा नहीं

चौका..लैथम ने फिर जड़ा चौका, हार्दिक पंड्या हैं बॉलर

किवी को जीतने के लिए 40 गेंदों पर 64 रन चाहिए

चहल की बॉल पर एक और चौका, मंहगे रहे इस ओवर में

लैथम का चौका, स्वीप करके मारा चौका, 50 रन पूरे

  • चहल को फिर बॉल सौंपी
  • जाधव के ओवर में 12 रन मिले.
  • बूमराह का शानदार ओवर, 1 रन 1 विकेट
  • निकल्स हैं नए बल्लेबाज़

टैलर आउट...बूमराह ने आते ही चटकाया विकेट, टैलर ने 39 रन बनाए, किवी 247/4

  • भुवनेश्वर बहुत मंहगे साबित हुए हैं, 8 ओवर में 77 रन दे चुके हैं.

न्यूज़ीलैंड 40 ओवर के बाद 247/3, टैलर 39, लैथम 45

लैथम के बैट से एक और करारा शॉट, चार रन, भुवी की आज बहुत पिटाई हो रही है.

  • न्यूजीलैंड को अंतिम 12 ओवर में 101 रन चाहिए. 
  • कप्तान कोहली भुवी और बुमराह को फिर आज़मा रहे हैं लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं.
  • भुवी वापस आक्रमण पर

टैलर ने पटेल को स्वीप किया, चार रन

हार्दिक की बॉल पर टैलर का स्वीप, 4 रन

लैथम के बैट से  एक और चौका, हार्दिक की छोटी बॉल को कट किया और नतीजा चार रन

चौका...लैथम ने अक्षर की बॉल को उल्टे बल्ले से सीमा पार पहुंचाया

लैथम का शानदार शॉट, पंड्या की बॉल पर स्ट्रेट ड्राइव, चार रन

न्यूज़ीलैंड 30 ओवर के बाद 175/3, टैलर 11, लैथम 3

  • हार्दिक पंड्या बॉलिंग कर रहे हैं.
  • टॉम लेथम हैं नए बल्लेबाज़

विलियमसन आउट...चहल का दूसरा विकेट, चहल की बॉल को स्वीप करने की कोशिश की, टॉप ऐज लगी, धोनी ने पकड़ा आसान सा कैच,  64 रन बनाए, न्यूज़ीलैंंड 168/3

टैलर का चहल की बॉल पर जोख़िम भरा कट, चार रन, चूकते तो बोल्ड हो सकते थे.

न्यूज़ीलैंड 25 ओवर के बाद 154/2, विलियमसन 58, टैलर 1

  • रॉस टैलर विलियमसन का साथ देने आए हैं.

मनरो आउट...आख़िरकार चहल ने वो विकेट दिलाया जिसकी भारत को तलाश थी, बोल्ड हो गए मनरे, 75 रन की शानदार पारी खेली.

मनरो का जाधव की बॉल पर मिड विकेट पर छक्का, बॉल दर्शक दीर्घा में.

  • भारत को शिद्दत के साथ विकेट की तलाश. ये जोड़ी ख़तरनाक नज़र आ रही है.
  • 22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 140/1. मनरो 67, विलियमसन 53.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी जड़ी फिफ्टी

  • 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 126/1। मनरो 65, विलियमसन 44 पर नॉटआउट।
  • चहल ने अभी तक अपने दो ओवरों में महज़ 5 रन दिए हैं. 

इस बार मनरो ने की गेंद सीमा पार

चौका, जाधव की पहली ही बॉल पर विलियमसन लगाया चौका

टीम इंडिया को विकेट की तलाश, चहल को भी लगाया बॉलिंग पर

मनरो ने भी आगे निकलर लॉंगऑन पर लगाया चौका

चौका, अक्षर की छोटी बॉल पर विलियमसन का कट, नतीजतन चौका

दूसरे विकेट के लिए मनरो और विलियमसन के बीच 35 गेंदों पर 36 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

  • दूसरे छोर से भी स्पिनर, जाधव को दी बॉल विराट ने
  • बॉलिंग में परिवर्तन, अक्षर पटेल को लगाया गया
  • न्यूज़ीलैंड 10 ओवर के बाद 74/1, मनरो 40, विलियमसन 18

भुवनेश्वर कुमार पर मुनरो का हमला जारी है. मि़डऑन पर जोरदार तरीके से उठाकर मारा छक्का, बॉल दर्शक दीर्घा में.

विलियमसन ने पंड्या की दो बॉल पर लगातार दो चौके लगाए

भुवी के चौथे ओवर की शुरुआत चौके से. पाइंट और कवर्स के बीच से विलियमसन ने लगाया चौका

बूमराह ने वनडे में 50 विकेट पूरे किए.

  • कप्तान विलियमसन आए हैं बल्लेबाज़ी करने. आज उन्हें खेलकर दिखाना होगा अगर न्य़ूज़ीलैंड को जीतना है.

गप्टिल आउट....बूमराह की बॉल पर लॉंगऑफ पर कैच हुए, खराब शॉट, 10 रन बनाए, न्यूज़ीलैंड 44/1

  • बूमराह का अच्छा ओवर, सिर्फ एक रन दिया.
  • न्यूज़ीलैंड 3 ओवर के बाद 32 रन, गप्टिल 7, मनरो 23

चौका...अबकी बार गप्टिल की बैट से निकला. भुवी की बॉल पर पंच करके ऑफ साइड में लगाया चौका

चौका...मनरो ने अब बूमराह को निशाना बनाया, लॉंगऑन पर चौका

  • दूसरे छोर से जसप्रीत बूमराह बॉलिंग कर रहे हैं.

ओवर थ्रो से फिर चौका...पहले ओवर में 19 रन

फिर चौका...मनरो ने तीन बॉल पर 14 रन निकाले

चौका...मनरो ने फिर कट लगाकर लगाया चौका

मनरो ने अपनी पहली बी गेंद पर जमाया छक्का

  • भुवनेश्वर बॉलिंग कर रहे हैं.
  • मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो क्रीज़ पर. गप्टिल एकमात्र किवी बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है लेकिन भारत के ख़िलाफ़ अब तक कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं.

भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 337 रन बनाए. कार्तिक 4 रन बनाकर नाबाद रहे.

जाधव आउट. मिल्न की बॉल पर कैच हुए, 18 रन बनाए

धोनी आउट...बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट, 25 रन बनाए

कोहली आउट...साउदी की बॉल पर कैच आउट,  106 बॉल पर 113 रन बनाए, भारत 302/4

  • धोनी हैं नए बल्लेबाज़

पंड्या आउट....सेंटनर की बॉल पर लॉंगऑन पर कैच आउट, 8 रन बनाए, भारत 273/3

हार्दिक ने स्लाइस किया, स्वीपर और थर्डमैन के बीच से चौका

  • हार्दिक पंड्या हैं नये बल्लेबाज़

रोहित आउट...सेंटनर की बॉल पर छक्का लगाने की कोसिश में लॉंग ऑन पर कैच आउट हो गए, 147 रन बनाए, भारत 259/2

  • भारत 40 ओवर के बाद 252/1, रोहित 141, कोहली 93

चौका...रोहित शर्मा का खिलवाड़, फिर लगा दिया चौका, इस बार साउदी की बॉल पर कवर्स और मिड ऑन के बीच से जड़ा चौका

रोहित और कोहली के बीच 210 बॉल पर 215 रन की साझेदारी

  • 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 227/1। रोहित 126, विराट 83 पर नॉटआउट।
  • 36वें ओवर में लगे 4 चौके। रोहित ने 3 और विराट ने एक चौका जड़ा।
  • 36वें ओवर में 200 का स्कोर भारत ने किया पार। बड़े स्कोर की ओर।

रोहित शर्मा का शतक, 106 बॉल में 100 रन बनाए, वनडे में ये उनका 15वां शतक है, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहला शतक. साल का 5वां शतक है.

  • भारत 30 ओवर के बाद 165/1, रोहित 97, कोहली 50

कोहली का वनडे में 46वां अर्धशतक

रोहित का गगनचुंबी छक्का, सेंटनर की बॉल को मिड विकेट और मिड ऑन के बीट से दर्शक दीर्घा में पहुंचाया.

भारत 25 ओवर के बाद 134/1, रोहित 74, कोहली 43

रोहित खतरनाक फ़ॉर्म में एक और लगाया चौका

रोहित का करारा कट शॉट, चार रन

ग्रैंडहोम की गेंद पर एक रन के साथ ही रोहित शर्मा का अर्द्धशतक. रोहित का ये 35वां अर्द्धशतक है. ​

  • भारत 16 ओवर के बाद 85/1, रोहित 48, कोहली 21
  • ग्रैंडहोम अपना दूसरा औवर फ़ेक रहे हैं.
  • रोहित और कोहली के बाच 50 रन की साझेदारी

चौका....सेंटनर की ऑफ़ स्टंप के बाहर की बॉल पर रोहित का लेट कट और बॉल सीमा रेखा के पार

  • 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/1। शर्मा 30, कोहली 13 पर नाबाद।
  • 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/1। रोहित 27, कोहली 10 पर नॉटआउट।
  • रोहित के शानदार छक्के के साथ 10वें ओवर में भारत के 50 रन पूरे।
  • कोहली का दूसरा चौका...शानदार टाइमिंग करके ऑफ साइट पर जड़ा चौका.
  • कोहली चौके के साथ की शुरुआत, साउदी की लेग स्टंप पर पड़ी बॉल को सीमा रेखा के पार पहुंचाया.

धवन आउट....साउदी की बाॉल को मिड ऑफ़ के ऊपर से खेलने की कोशिश की लेकिन विलियसन को पार नहीं कर पाए, आसान सा कैच, 14 रन बनाए भारत 29/1 

  • चौका, धवन ने आगे निकलकर बोल्ट की बॉल पर मारा चौका
  • ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर शिखर धवन का गैप में ज़ोरदार चौका. दो ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन.
  • भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान पर उतर गए हैं. टिम साउदी न्यूजीलैंड की तरफ से शुरुआत कर रहे हैं.

भारत और न्यूज़ीलैंड ने अपनी टीम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement