Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20 के लिए पाकिस्तान ने आसिफ और इमाद को दिया आराम

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को मीरपुर में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए अनुभवी स्पिनर इमाद वसीम और आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली को आराम दिया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: November 18, 2021 13:39 IST
बांग्लादेश के खिलाफ...- India TV Hindi
Image Source : GETTY बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20 के लिए पाकिस्तान ने आसिफ और इमाद को दिया आराम

Highlights

  • पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 19 नवंबर को मीरपुर में खेला जाएगा T20I सीरीज का पहला मैच।
  • पहले मैच के लिए घोषित 12 सदस्यीय टीम में मोहम्मद हफीज को भी शामिल नहीं किया गया है।
  • युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को पाकिस्तान टीम में जगह दी गई है।

कराची। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को मीरपुर में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए अनुभवी स्पिनर इमाद वसीम और आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली को आराम दिया है। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच के लिए गुरुवार को घोषित 12 सदस्यीय टीम में सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को भी शामिल नहीं किया गया है। हफीज ने दौरे से हटने का फैसला किया। इमाद, आसिफ और हफीज टी20 विश्व कप के दौरान प्रत्येक मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा थे। पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने हालांकि अपने मुख्य तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस राउफ को आराम नहीं देने का फैसला किया।

IND vs NZ 1st T20I: 'मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं', जीत के बाद बोले सूर्यकुमार

युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को भी टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश ने सीनियर खिलाड़ियों मुशफिकुर रहीम, लिटन कुमार दास, रूबेल हुसैन, सौम्य सरकार को श्रृंखला के लिए टीम में जगह नहीं दी है जबकि शाकिब अल हसन और तेज गेंदबाज सैफुद्दीन फिटनेस समस्या के कारण उपलब्ध नहीं हैं। अंगूठे की चोट के कारण विश्व कप में नहीं खेलने वाले अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल अब तक चोट से नहीं उबरे हैं। तीनों मैच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे। दूसरा मैच 20 नवंबर जबकि तीसरा 22 नवंबर को होगा।

IND v NZ : भारत के खिलाफ पचासा जड़ने वाले चैपमैन के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

पहले टी20 के लिए पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, हैदर अली, हारिस राउफ, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement