Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. किंग्स इलेवन पंजाब के बाद अब इस टीम के कप्तान बने आर अश्विन

किंग्स इलेवन पंजाब के बाद अब इस टीम के कप्तान बने आर अश्विन

आर अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब की कमान सौंपी गई है।

Reported by: Bhasha
Updated : February 28, 2018 14:25 IST
आर अश्विन- India TV Hindi
आर अश्विन

नयी दिल्ली: भारत की एकदिवसीय टीम से बाहर चल रहे सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने धर्मशाला में चार से आठ मार्च के बीच होने वाली देवधर ट्राफी के लिये भारत ए का कप्तान नियुक्त करके उन्हें वापसी का मौका दिया। श्रेयस अय्यर भारत बी के कप्तान होंगे जबकि विजय हजारे चैंपियन कर्नाटक की अगुवाई करूण नायर करेंगे। 

अश्विन देवधर ट्राफी के लिये चुने गये प्रमुख नाम है जबकि राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकतर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। विश्व चैंपियन अंडर - 19 टीम में से पृथ्वी शॉ, और शुभमान गिल को भारत ए टीम में शामिल किया गया है। 

चयनकर्ताओं ने नागपुर में रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 14 से 18 मार्च के बीच होने वाले ईरानी कप के लिये भी शेष भारत टीम का चयन किया जिसकी अगुवाई करूण नायर करेंगे।

भारत ए: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, अक्षदीप नाथ, शुभमान गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थम्पी, कुलवंत खेजरोलिया, रोहित रायुडू। 

भारत बी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, मनोज तिवारी, सिद्धेष लाड, कोना भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव , रजत पाटीदार। 

शेष भारत: करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, के एस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, अतित सेठ। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement