Friday, March 29, 2024
Advertisement

रॉबिन उथप्पा ने किया याद, जब एमएस धोनी के साथ उन्होंने शेयर किया था रूम

उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में खेला था। वह आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे।  

IANS Reported by: IANS
Published on: August 24, 2020 23:26 IST
Robin Uthappa remembered when he shared a room with MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Robin Uthappa remembered when he shared a room with MS Dhoni

नई दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने उस समय को एक बार फिर से याद किया, जब उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ होटल का रूम साझा किया था। दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान धोनी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। उथप्पा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि धोनी के साथ उनका मैदान के अंदर और बाहर बिताए गए कुछ बेहतरीन पल रहे हैं।

उथप्पा ने कहा, "उनके साथ खेलना बहुत शानदार था। मैंने धोनी के साथ कुछ बेहतरीन पल साझा किए हैं। हमने उनकी कप्तानी में कुछ शानदार करतब हासिल किए। जाहिर है, 2007 का विश्व टी20 जीतना एक पल था, जिसे हम सभी संजो रहे हैं। यह हर दिन नहीं है कि आप अपने देश के लिए विश्व कप जीतें। मैं कहना चाहूंगा कि वह क्षण है जिसे मैं पूरी तरह से संजोना चाहता हूं।"

उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में खेला था। वह आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे।

उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में खेला था। वह आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे।

उन्होंने कहा, "पिच के बाहर, मैंने वास्तव में उन पलों का आनंद लिया जो हमने होटलों में साझा किए थे। धोनी और मैं दोनों एक साथ बैठना पसंद करेंगे और कमरे में फर्श पर खाना खाएंगे। वे वास्तव में शानदार पल थे और सबसे प्यारी यादें थीं जो भारतीय टीम में हमारे साथ हैं।"

उथप्पा और उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स पहले ही दुबई पहुंए गए हैं। उनका मानना है कि टीम पूरी तरह से ऊर्जा से भरपूर है।

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, "राजस्थान रॉयल्स के साथ अब तक का अनुभव बेहतरीन रहा है। मार्च में अपने पहले कैम्प से जुड़ने के बाद से ही उनके अंदर काफी भरपूर ऊर्जा है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement