टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ काम करने से इंकार कर दिया है। जी हां विराट, दीपिका के साथ एड शूट नहीं करना चाहते। इसकी वजह से रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को 11 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा।
RCB ने एक एड के लिये ट्रेवल कंपनी से 11 करोड़ रुपए की डील की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी के लिए एड शूट करने में कोई परेशानी नहीं थी लेकिन उन्हें पता चला कि उन्हें ये एड इस ट्रेवल कंपनीं की ब्रैड एंबेसडर दीपिका पादुकोण के साथ एड शूट करना
विराट को इस डील से कोई परेशानी नहीं थी लेकिन जैसे ही विराट जब इस ट्रेवल कंपनी ने अपनी ब्रैड एंबेसडर दीपिका पादुकोण को इस विज्ञापन में शामिल किया तब विराट को परेशानी होने लगी और उन्होंने इस विज्ञापन का शूट करने से मना कर दिया।
फ्रेंचाइजी के नियमों के मुताबिक विराट कोहली को आरसीबी के सभी विज्ञापनों करने होते हैं। ये करार कंपनी और आईपीएल टीम के बीच है। इसका खिलाड़ी और कंपनी के बीच करार से कोई मतलब नहीं होता। हालांकि इसको लेकर विराट का मानना था कि अगर कंपनी की ब्रांड एंबेस्डर इसमें शामिल हो जाएंगी, तो ये RCB का एड ना होकर कंपनी का कमर्शियल हो जाएगा। इसलिए उन्होंने इसे IPL कॉन्ट्रेक्ट के खिलाफ बताते हुए ऐसा करने से मना कर दिया।