देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। देश-विदेश में इस त्योहार के लिए लोगों के अंदर गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। जब हर कोई रंगों के इस त्योहार को मना रहा था तो ऐसे में खिलाड़ी भला कहां पीछे रहने वाले थे। क्रिकेट जगत से लेकर WWE और फुटबॉल जगत भी इस त्योहार से दूर नहीं रह सका।
रोहित शर्मा से लेकर वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गजों ने फैंस को होली की बधाई दीं। इसके अलावा WWE और मैनचेस्टर सिटी के ऑफिशियल अकाउंट से भी फैंस को होली की बधाई दी गई। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा भी फैंस को होली की बधाई देने में पीछे नहीं रहे। साफ है कि भारत समेत दुनियाभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इस त्योहार को मनाने में पीछे नहीं रहे। टीम इंडिया की अगली चुनौती श्रीलंका में खिलाफ है।