AUS vs ENG 5th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इस वक्त दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग कर रही है। पहली पारी में इंग्लिश टीम 384 के स्कोर पर ऑलआउट हुई। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में जो रूट ने शानदार शतक लगाया, अंत में वह 160 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं हैरी ब्रूक 84 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। ट्रैविस हेड 91 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं लाबुशेन 46 रन की पारी खेलकर आउट हुए।