
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 27 साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की है। साल 1998 में हैंसी क्रोन्जे की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें आईसीसी के अहम टूर्नामेंट निराशा का ही सामना करना पड़ा। अब साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टेम्बा बावुमा की कप्तानी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 विकेट से मात देने के साथ चोकर्स के टैग के टैग को मिटाने का प्रयास जरूर किया है।
साउथ अफ्रीका को इस वजह से मिला था चोकर्स का टैग
वर्ल्ड क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की टीम अक्सर बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने से चूक जाती थी, जिसके चलते उन्हें चोकर्स का टैग दे दिया गया था। इसमें वह आईसीसी टूर्नामेंट के अहम मुकाबलों में अधिकतर हार का सामना करते हुए दिखाई दिए हैं, जिसमें सबसे यादगार मैच साल 1999 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार है।
वर्ल्ड कप के इन अहम मुकाबलों में मिली साउथ अफ्रीका को हार
साल 1992 में खेले गए वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इस मुकाबले में अफ्रीका टारगेट का पीछा कर रही थी, जिसमें उसे 7 गेंदों में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे, लेकिन बारिश आने के बाद उसे फिर जब दुबारा खेल शुरू हुआ तो एक गेंद में जीत के लिए 22 रनों का टारगेट मिला था। वहीं इसके बाद साल 1999 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला टाई होने की वजह से साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी थी, क्योंकि उसे सुपर सिक्स स्टेज में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।
साउथ अफ्रीका की टीम ने इसके बाद साल 2007 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा हार का सामना किया था, जिसमें वह पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 149 रन बनाकर सिमट गए थे और बाद में ऑस्ट्रेलिया ने मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में एक समय साउथ अफ्रीका का पलड़ा काफी भारी दिख रहा था, लेकिन बाद में उन्हें ग्रांट इलियट की बेहतरीन पारी के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारत में खेले गए पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन यहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।
टी20 वर्ल्ड कप के इन अहम मैचों में मिली हार
वनडे वर्ल्ड कप के अलावा साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप में भी बड़े मैचों में हार का सामना किया है, जिसमें साल 2009 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इसके बाद साल 2014 में उन्हें भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली। वहीं साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था जिसमें उन्हें भारतीय टीम ने मात दी थी।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई पेस तिकड़ी ने पहली बार देखा ऐसा बुरा दिन, ICC फाइनल में 10 साल बाद हुआ ऐसा कारनामा
ऑस्ट्रेलिया को मिली चौथी बार ICC Final मैच में हार, पिछली बार इस टीम से मिली थी 15 साल पहले मात