
लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस खिताबी मुकाबले का आगाज होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा था क्योंकि उनका आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है और वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम ने अपना पिछला आईसीसी खिताब 27 साल पहले जीता था। हालांकि अफ्रीकी टीम ने सभी को गलत साबित करते हुए इस फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया जिसमें ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा।
पिछली बार 15 साल पहले गंवाया था ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 15 साल के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हार का सामना किया है। इससे पहले साल 2010 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मैच में कंगारू टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने 2 वनडे वर्ल्ड कप, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी अपने नाम की लेकिन इस बार उन्हें WTC फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया को मिली है इन चार आईसीसी फाइनल मुकाबलों में हार
- साल 1975 वनडे वर्ल्ड कप - बनाम वेस्टइंडीज (17 रनों से हार)
- साल 1996 वनडे वर्ल्ड कप - बनाम श्रीलंका (7 विकेट से हार)
- टी20 वर्ल्ड कप 2010 - बनाम इंग्लैंड (7 विकेट से हार)
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 - बनाम साउथ अफ्रीका (5 विकेट से हार)
लॉर्ड्स में आईसीसी फाइनल मुकाबला जीतने वाली पांचवीं टीम बनी साउथ अफ्रीका
आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच लॉर्ड्स के मैदान पर जीतने का सपना हर टीम का होता है और साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के साथ खुद को एक खास लिस्ट का हिस्सा बना लिया है। साउथ अफ्रीका अब लॉर्ड्स में किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीतने वाली पांचवीं टीम बन गई है।
ये भी पढ़ें