Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CPL 2024 के लिए सभी टीमों ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान, अमेरिका के इस खिलाड़ी को मिला मौका

CPL 2024 के लिए सभी टीमों ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान, अमेरिका के इस खिलाड़ी को मिला मौका

CPL 2024 के लिए सभी टीमों का ऐलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी। पहला मैच एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन और सेंट किट्स और नेविस पैट्रियोट्स के बीच खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jul 16, 2024 6:00 IST, Updated : Jul 16, 2024 6:00 IST
CPL 2024- India TV Hindi
Image Source : GETTY / X (@CPL) CPL 2024

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए सभी छह टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। जहां कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान ये छह टीमें सीपीएल के खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। कैरेबियाई टूर्नामेंट की सभी छह टीमों ने रिटेंशन और प्री-सीजन साइनिंग के माध्यम से अपना ज्यादातर काम करने के बाद आगामी सीजन के लिए अपनी टीमों की पुष्टि की। जहां कई खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के माध्यम से चुना गया है।

अमेरिका के स्टार खिलाड़ी को मिला मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के स्टार आरोन जोन्स के दमदार प्रदर्शन के कारण उन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, क्योंकि बल्लेबाज को सीपीएल 2024 ड्राफ्ट में सेंट लूसिया किंग्स ने साइन किया है। जोन्स ने बारबाडोस पासपोर्ट के साथ स्थानीय खिलाड़ी के रूप में 2021 के उपविजेता के लिए खेलेंगे। इस बार सभी टीमें काफी संतुलित नजर आ रही हैं। जिसके कारण काटें की टक्कर होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। ऐसे में आइए सभी छह टीमों के पूरे स्क्वाड पर एक नजर डालें।

सीपीएल 2024 ड्राफ्ट के बाद सभी टीमों की पूरी लिस्ट:

बारबाडोस रॉयल्स: रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर , डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक , महेश थीक्षाना, एलिक अथानाज़े, नवीन-उल-हक, ओबेद मैकॉय, केविन विकम, केशव महाराज , कदीम एलेने, रहकीम कॉर्नवाल, इसाई थोर्न, नाथन सीली, नईम यंग, ​​रिवाल्डो क्लार्क, रेमन सिमंड्स

गुयाना अमेजन वारियर्स: इमरान ताहिर , शिमरोन हेटमायर , सैम अयूब, शाई होप , रोमारियो शेफर्ड, आज़म खान , गुडाकेश मोटी, रहमानुल्लाह गुरबाज़, कीमो पॉल, ड्वेन प्रीटोरियस, केविन सिंक्लेयर, रेमन रीफ़र, रोनाल्डो अलीमोहम्मद, शमर जोसेफ, केवलन एंडरसन, मैथ्यू नंदू, जूनियर सिंक्लेयर

एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स: इमाद वसीम, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलन, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद आमिर , क्रिस ग्रीन, फखर जमान , रोशन प्राइमस, जस्टिन ग्रीव्स, हेडन वॉल्श, जाहमार हैमिल्टन, टेडी बिशप, कोफी जेम्स, शमर स्प्रिंगर, केल्विन पिटमैन, ज्वेल एंड्रयू, जोशुआ जेम्स

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स: काइल मेयर्स, वनिन्दु हसरंगा, रिली रोसोउ, एविन लुईस , शेरफेन रदरफोर्ड, सिकंदर रजा, नुवान तुषारा, आंद्रे फ्लेचर, ट्रिस्टन स्टब्स, डोमिनिक ड्रेक्स, मिकाइल लुइस, ओडियन स्मिथ, जोशुआ दा सिल्वा, वीरासैमी परमाउल, रयान जॉन, एशमीड नेड, जोहान लेने

सेंट लूसिया किंग्स: हेनरिक क्लासेन , फाफ डु प्लेसिस , अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, नूर अहमद, डेविड विसे, भानुका राजपक्षे, मैथ्यू फोर्ड, आरोन जोन्स, खारी पियरे, खारी कैंपबेल, जोहान जेरेमिया, शैड्रैक डेसकार्टे, मिकेल गोविया, मैकेनी क्लार्क, अकीम ऑगस्टे

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन , निकोलस पूरन, टिम डेविड, अकील होसेन, जेसन रॉय , ड्वेन ब्रावो , जोश लिटिल, वकार सलामखेल, जेडन सील्स, अली खान, मार्क डेयाल, कीसी कार्टी, टेरेंस हिंड्स, नाथन एडवर्ड, शकेरे पैरिस

यह भी पढ़ें

एशिया कप 2024 में इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, यहां देखें भारत शेड्यूल और स्क्वाड

वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार अपने होम टाउन पहुंचे हार्दिक पांड्या, मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा दिखा माहौल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement