Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया की जीत में ध्रुव जुरेल ने भी रच दिया इतिहास, तोड़ डाला भुवनेश्वर का बहुत बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया की जीत में ध्रुव जुरेल ने भी रच दिया इतिहास, तोड़ डाला भुवनेश्वर का बहुत बड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कमाल कर दिया। भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात देकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 14, 2025 01:30 pm IST, Updated : Oct 14, 2025 01:52 pm IST
Dhruv Jurel- India TV Hindi
Image Source : PTI ध्रुव जुरेल

IND vs WI: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 5वें दिन वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इससे पहले टीम इंडिया ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया था। टीम इंडिया के लिए यह जीत काफी खास है क्योंकि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है। इस जीत से भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि ठीक एक महीने बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है।

भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 3 पारियों में 73 के औसत से 219 रन बनाए। केएल राहुल (196) और शुभमन गिल (192) क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे। ध्रुव जुरेल चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 2 मैचों की 3 पारियों में एक शतक की मदद से 175 रन बनाए। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 44 और नाबाद 6 रनों की पारी खेली। 

ध्रुव जुरेल का बड़ा कारनामा

ध्रुव जुरेल का पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टेस्ट डेब्यू हुआ था और तब से अब तक वह टीम इंडिया की 7 टेस्ट जीत का हिस्सा बन चुके हैं। इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, जुरेल करियर की शुरुआत से लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। डेब्यू से लेकर अब तक वह 7 टेस्ट जीत में शामिल रहे हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का करियर की शुरुआत से लगातार 6 टेस्ट मैच जीतने का भारतीय रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। 

करियर की शुरुआत से भारत के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट जीत

  • 7* - ध्रुव जुरेल
  • 6 - भुवनेश्वर कुमार
  • 4 - करुण नायर
  • 4 - विनोद कांबली
  • 4 - राजेश चौहान

ध्रुव जुरेल अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। ODI सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ODI सीरीज का 19 अक्टूबर से पर्थ में आगाज होगा।

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS ODI सीरीज से पहले टीम को लगा झटका, बाहर हो गए ये 2 खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया को हुआ भयंकर नुकसान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement