
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं। मुकाबले के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। टीम इंडिया की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए, वहीं ऋषभ पंत 65 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं। अपनी इस 65 रनों के पारी के दौरान ऋषभ पंत ने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वह बतौर भारतीय विकेटकीपर SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में एमएस धोनी से आगे निकल गए हैं। आपको बता दें कि SENA देशों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की गिनती होती है।
टेस्ट में SENA देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय विकेटकीपर
भारतीय विकेटकीपर के तौर पर SENA देशों में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इससे पहले एमएस धोनी के नाम था। उन्होंने वहां 1731 रन बनाए थे। वहीं पंत अब उनसे आगे निकल गए हैं। उनके नाम फिलहाल 1746 रन हैं और वह जब टेस्ट मैच के दूसरे दिन खेलने के लिए उतरेंगे तो उनके रनों की संख्या में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है। इस मामले में तीसरे नंबर पर फारूख इंजीनियर (1099) का नाम है। चौथे नंबर पर सैयद किरमानी (785) और पांचवें नंबर पर किरण मोरे (627) का नाम है।
SENA देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर
- 1746*- ऋषभ पंत
- 1731 - एमएस धोनी
- 1099 - फारूख इंजीनियर
- 785 - सैयद किरमानी
- 627 - किरण मोरे
पारी के आधार पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
अपनी इस पारी के दौरान पंत एमएस धोनी के बाद टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं। 27 वर्षीय पंत कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए बतौर एशियाई विकेटकीपर सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं एडम गिलक्रिस्ट के बाद ऋषभ पंत यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं।
- एडम गिलक्रिस्ट: 63 पारियां
- ऋषभ पंत: 76 पारियां
- कुमार संगकारा: 78 पारियां
- एंडी फ्लावर: 78 पारियां
यह भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा का पेरिस डायमंड लीग 2025 में जलवा कायम, इतने मीटर का किया थ्रो; सभी प्लेयर्स से रहे आगे
VIDEO: शुभमन गिल ने सेंचुरी पूरी करने के साथ दिया चौंकाने वाला रिएक्शन, दिग्गजों ने भी की तारीफ