Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अब नहीं होगी इस खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, सेलेक्टर ने कर दिया साफ

अब नहीं होगी इस खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, सेलेक्टर ने कर दिया साफ

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल खेली जानी है। इससे पहले टीमों में कई सारे बड़े और अहम बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें एक टीम ऑस्ट्रेलिया भी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 15, 2024 15:46 IST, Updated : Jul 15, 2024 15:46 IST
david warner- India TV Hindi
Image Source : GETTY अब नहीं होगी इस खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

Champions Trophy 2025: वनडे विश्व कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट में काफी कुछ बदलाव आ चुका है। दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी रिटायर हो गए हैं। इस बीच एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे क्रिकेट फैंस को धक्का लग सकता है। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ियों में से एक डेविड वार्नर की। डेविड वार्नर वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं, लेकिन उन्होंने कहा था कि अगर टीम को जरूरत होगी तो वे साल 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अब उसकी संभावनाएं भी पूरी तरह से खत्म होती हुई नजर आ रही हैं। 

अगले साल पाकिस्तान में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है। इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी हिस्सा लेना है। इस बीच जब डेविड वार्नर ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था, तब कहा था कि अगर टीम को जरूरत होगी तो वे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, यानी वे खेलने के इच्छुक हैं। लेकिन इस बीच उनकी उम्मीदों को तब झटका लगता हुआ नजर आया, जब ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टर ने कहा है कि वार्नर को पूरी तरह से रिटायर माना जाता है। उन्होंने सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी के रूप में जो विरासत छोड़ी है, उसकी सराहना की जानी चाहिए।

जार्ज बेली बोले, डेविड वार्नर पूरी तरह से रिटायर 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सेलेक्टर जार्ज बेली ने कहा है कि हमारी समझ यह है कि डेविड वार्नर अब रिटायर हो चुके हैं। बेली ने कहा कि निश्चित रूप से वार्नर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमारी योजनाओं में नहीं हैं। बेली ने कहा कि आप कभी नहीं जानते कि वह कब मजाक कर रहा है। बेली बोले कि सेलेक्टर्स सफेद गेंद वाले क्रिकेट के अन्य खिलाड़ियों से आगे नहीं बढ़ रहे हैं। उन्होंने भविष्य पर ध्यान केंद्रित किया है। स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए टी20I टीम में कूपर कोनोली और जेक फ्रेजर-मैकगर्क को शामिल किया गया है।

नए और युवा खिलाड़ियों की ओर जा रहा है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

इस सीरीज से मैथ्यू वेड को भी बाहर रखा गया है। ऐसा लगता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है। लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। यानी सीरीज के लिए एक युवा टीम चुनी गई है। ऐस लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टर्स अब साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट चुके हैं। आने वाले वक्त में ऑस्ट्रेलिया के लिए कई नए और युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। 

यह भी पढ़ें 

Olympics 2024: भारत में कैसे देख पाएंगे टीवी और मोबाइल पर ओलंपिक मुकाबले, ये रहा आसान तरीका

IND vs SL: जल्द हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों की वापसी संभव

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement