Thursday, April 18, 2024
Advertisement

ICC Women's WC 2022 : वेस्टइंडीज पर धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला तीन अप्रैल को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता की टीम के साथ होगा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 30, 2022 12:09 IST
ICC Women's WC 2022, Australia, West Indies, Australia vs West Indies, cricket, sports, World Cup Fi- India TV Hindi
Image Source : AP ICC Women's WC 2022, Australia vs West Indies

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 157 रन के बड़े अंतर हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला तीन अप्रैल को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता की टीम के साथ होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच 31 मार्च को खेला जाना है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण बाधित रहा था, जिसके कारण 45 ओवरों का मैच खर दिया गया था। मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से एलिसा हीली और राचेल हेन्स ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 216 रनों की साझेदारी हुई।

यह भी पढ़ें- IPL 2022: धमाकेदार शुरुआत के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया, आगे के मैचों में क्या रहेगी टीम की रणनीति

राचेल हेन्स 100 गेंद में 89 रन बनाकर आउट हुईं जबकि हिली ने 107 गेंद में 129 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इसके अलावा बेथ मूनी ने 31 गेंद में 43 रनों का योगदान जबकि एश्ले गार्डनर ने 12 और कप्तान मेग लेनिंग ने 26 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित किए गए ओवरों में 3 विकेट खोकर 305 रन का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक स्टेफनी टेलर ने 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डियांड्रा डॉटिन और हैली मैथ्यूज ने 34-34 रन बनाए। इन तीनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाजों दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकी। इस तरह लगातार गिरते विकेटों के बीच वेस्टइंडीज की पूरी टीम 37 ओवर में 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें- IPL 2022: पहले ही मैच में धमाका कर आयुष बडोनी ने मचाई सनसनी, पंत के कोच से सीखे क्रिकेट के गुर

 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में  मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड, तहलिया मैकग्रा, अलाना किंग और एशले गार्डनर को एक-एक विकेट मिला जबकि जेस जोनासेन ने दो विकेट झटके।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement