AUS U19 vs IND U19, 2nd Youth Test, Day 1: भारतीय अंडर-19 टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच मैके में दूसरे यूथ टेस्ट का 7 अक्टूबर से आगाज हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय भारी पड़ गया है क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने महज 32 रन के भीतर आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 135 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 144 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। टीम इंडिया ने 9 रन की बढ़त बना ली है।