Saturday, April 20, 2024
Advertisement

IND vs BAN: ढाका टेस्ट के दौरान टीम इंडिया को झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारतीय टीम ने ढाका टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश को 227 रनों पर ढेर कर दिया।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: December 22, 2022 16:34 IST
जाकिर हसन का कैच...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER जाकिर हसन का कैच छोड़ने पर सिराज के कंधे में लगी चोट

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है। इस सीरीज से पहले ही भारतीय टीम इंजरी से जूझ रही थी कि ढाका टेस्ट के दौरान टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग गया। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज के दूसरे वनडे में चोटिल होकर बाहर हो गए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप सेन भी इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं। अब दूसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान टीम इंडिया के एक और स्टार खिलाड़ी को चोट लग गई।

इस स्टार खिलाड़ी को लगी चोट

दरअसल यह बात है बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर की जब गेंदबाजी कर रहे थे उमेश यादव और सामने थे पिछले मैच में शतक लगाने वाले जाकिर हसन। इस ओवर में उनका कैच छूटा और यह कैच छोड़ा मोहम्मद सिराज ने जो कैच लेने के दौरान गिर गए और कंधे में उनके चोट लगी। हालांकि, यह चोट ज्यादा सीरियर नहीं थी लेकिन इस पारी में उन्होंने सिर्फ 9 ओवर ही फेंके। बांग्लादेश की पारी के 73.5 ओवर में उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को 227 रनों पर समेट दिया। 

आपको बता दें टीम इंडिया पहले से ही शमी और बुमराह की चोट के कारण दिक्कतों में है। ऐसे में अगर सिराज दूसरी पारी में दिक्कत में अगर गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं तो यह समस्या हो सकती है, लेकिन एक अहम बात यह है कि दाएं हाथ के गेंदबाज हैं और चोट उनके बाएं कंधे में थी। टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच के बाद 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। संभवत: इस साल व्हाइट बॉल से भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले सिराज को इस सीरीज की टीम में जगह मिल सकती है।

भारतीय टीम दो मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। चटोग्राम में खेला गया पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 188 रनों से जीता था। इससे पहले वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार मिली थी। अभी सिराज की इंजरी अपडेट पर बीसीसीआई या किसी का भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सिराज ने वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी के बाद पहले टेस्ट में भी 4 विकेट झटके थे। टीम इंडिया के लिए अगर सिराज दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करते हैं तो यह मुश्किल हो सकता है। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया के लिए हर मैच जीतना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:-

जब विराट ने लगाई थी पाकिस्तान की लंका, आज भी कोई नहीं भूल सका है कोहली का वो रूप

12 साल और 2 दिन, आखिरकार टीम इंडिया के इस गेंदबाज को मिल ही गया अपना पहला टेस्ट विकेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement