
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। युवा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक लगाए। वहीं ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। मैच में पहले दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए।
भारत ने दौरे के पहले ही दिन बनाए 300 प्लस रन
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने इंग्लैंड में दौरे के पहले दिन ही 300 प्लस रनों का आंकड़ा पार कर लिया हो। इससे पहले भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाई थी। भारत ने श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज में दौरे के पहले दिन 300 प्लस रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार ऐसा कारनामा करने में सफलता पाई है।
ओपनिंग जोड़ी ने की 91 रनों की साझेदारी
भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने बड़े स्कोर की नींव स्कोर रख दी थी। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की थी। राहुल 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन कमाल नहीं दिखा पाए और अपना खाता तक नहीं खोल पाए। फिर चौथे नंबर पर उतरे कप्तान शुभमन गिल ने जायसवाल के साथ बड़ी साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों के आगे अंग्रेज गेंदबाज बेअसर साबित हुए।
जायसवाल और शुभमन गिल ने लगाए शतक
यशस्वी जायसवाल ने पहले 101 रनों की पारी खेली। वह बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं शुभमन गिल ने 127 रनों का योगदान दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी भी 65 रन बनाकर डटे हुए हैं। गिल और पंत अभी क्रीज पर मौजूद हैं और मैच के दूसरे दिन इन बल्लेबाजों से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मैच के पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप रहे। स्टोक्स ने दो विकेट हासिल किए। वहीं ब्रायडन कार्से ने एक विकेट चटकाया।