Monday, July 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: चौथे दिन लीड्स टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम का हाल, बारिश होने के हैं कितने फीसदी चांस; जानें पूरी वेदर रिपोर्ट

IND vs ENG: चौथे दिन लीड्स टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम का हाल, बारिश होने के हैं कितने फीसदी चांस; जानें पूरी वेदर रिपोर्ट

IND vs ENG: लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते पहले ही खत्म हो गया, ऐसे में अब सभी की नजरें चौथे दिन के मौसम पर टिकी हुई हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 23, 2025 6:18 IST, Updated : Jun 23, 2025 6:18 IST
IND vs ENG Leeds Test Day 4 Weather Report
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड, लीड्स टेस्ट मैच वेदर रिपोर्ट

IND vs ENG Leeds Test Day 4 Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा सीरीज का पहला टेस्ट मैच तीन दिन के खेल के बाद काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन के खेल में कुल 75.3 ओवर्स की गेंदबाजी हुई, जिसमें दिन के आखिरी सेशन में अचानक तेज बारिश शुरू होने की वजह से खेल को 25 मिनट पहले ही अंपायर्स ने खत्म करने का फैसला ले लिया। तीसरे दिन के खेल में जहां मेजबान इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 465 रन बनाकर सिमट गई तो वहीं भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे, जिसमें उनके पास कुल बढ़त 96 रनों की हो गई थी। ऐसे में अब सभी की नजरें चौथे दिन के खेल पर टिकी हुई हैं, जिसमें मौसम की भी भूमिका काफी अहम रहने वाली है।

चौथे दिन बारिश होने की काफी कम उम्मीद

लीड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें बारिश होने की काफी कम उम्मीद जताई गई है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 23 जून को लीड्स में सिर्फ 20 फीसदी बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में इसका असर चौथे दिन के खेल में काफी कम ही पड़ते हुए देखने को मिलेगा। तापमान को लेकर बात की जाए तो अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि 67 फीसदी तक बादलों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है।

केएल राहुल और कप्तान गिल पर बड़ी जिम्मेदारी

तीसरे दिन का खेल जब बारिश के चलते पहले खत्म हुआ तो उस समय टीम इंडिया के 2 सबसे अहम खिलाड़ी केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे। राहुल ने जहां 47 रन बना लिए हैं तो वहीं गिल 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। चौथे दिन के पहले सेशन का खेल दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। यदि राहुल और गिल में से कोई एक खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में कामयाब होता है तो टीम इंडिया का पलड़ा इस मुकाबले में भारी हो सकता है।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: एक या दो नहीं बल्कि छोड़ दिए इतने कैच, इस भारतीय खिलाड़ी की फिसड्डी फील्डिंग बनी बड़ा सिरदर्द

बुमराह ने खोल दिए अंग्रेजों के धागे, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement