
IND vs ENG Leeds Test Day 4 Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा सीरीज का पहला टेस्ट मैच तीन दिन के खेल के बाद काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन के खेल में कुल 75.3 ओवर्स की गेंदबाजी हुई, जिसमें दिन के आखिरी सेशन में अचानक तेज बारिश शुरू होने की वजह से खेल को 25 मिनट पहले ही अंपायर्स ने खत्म करने का फैसला ले लिया। तीसरे दिन के खेल में जहां मेजबान इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 465 रन बनाकर सिमट गई तो वहीं भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे, जिसमें उनके पास कुल बढ़त 96 रनों की हो गई थी। ऐसे में अब सभी की नजरें चौथे दिन के खेल पर टिकी हुई हैं, जिसमें मौसम की भी भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
चौथे दिन बारिश होने की काफी कम उम्मीद
लीड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें बारिश होने की काफी कम उम्मीद जताई गई है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 23 जून को लीड्स में सिर्फ 20 फीसदी बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में इसका असर चौथे दिन के खेल में काफी कम ही पड़ते हुए देखने को मिलेगा। तापमान को लेकर बात की जाए तो अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि 67 फीसदी तक बादलों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है।
केएल राहुल और कप्तान गिल पर बड़ी जिम्मेदारी
तीसरे दिन का खेल जब बारिश के चलते पहले खत्म हुआ तो उस समय टीम इंडिया के 2 सबसे अहम खिलाड़ी केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे। राहुल ने जहां 47 रन बना लिए हैं तो वहीं गिल 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। चौथे दिन के पहले सेशन का खेल दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। यदि राहुल और गिल में से कोई एक खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में कामयाब होता है तो टीम इंडिया का पलड़ा इस मुकाबले में भारी हो सकता है।
ये भी पढ़ें
बुमराह ने खोल दिए अंग्रेजों के धागे, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी