भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का मैदान पर सुपरमैन अवतार फील्डिंग में देखने को मिला। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 248 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी और उसे फॉलोऑन मिल गया। दूसरी पारी में भी विंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने 17 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट तेगनारायण चंद्रपॉल के रूप में गंवा दिया, जिनका शुभमन गिल ने काफी शानदार कैच लपका।
हवा में लगाई छलांग और लपक लिया कैच
वेस्टइंडीज की टीम जब फॉलोऑन मिलने के बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी तरफ से तेगनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैम्पबेल ने संभलकर खेलने का प्रयास किया, जिसमें दोनों ने 17 रनों तक तो इसे जारी रखा लेकिन इसी बीच चंद्रपॉल ने मोहम्मद सिराज की एक गेंद जो शॉर्ट बॉल थी उसे नीचे रखने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में उछल गई, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल जो तीस यार्ड के सर्कल के अंदर मिड विकेट पर खड़े थे। उन्होंने मिड ऑफ की तरफ दौड़ लगाने के साथ गेंद को पकड़ने के लिए छलांग लगा दी और उसे हवा में ही लपक लिया।
पहली पारी में कुलदीप यादव ने गेंद से निभाई अहम भूमिका
भारतीय टीम की तरफ से तीसरे दिन के खेल में काफी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, जिसमें वेस्टइंडीज टीम की दूसरी पारी को उन्हें समेटने में अधिक समय नहीं लगा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर विंडीज टीम ने अपने चार विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद तीसरे दिन के खेल में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाने के साथ 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने तीन जबकि सिराज और बुमराह भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के लिए अबूझ पहेली बने कुलदीप यादव, इतनी बार टेस्ट में कर चुके OUT
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खत्म किया दो साल पुराना श्राप, 16 पारियों के बाद हुआ ऐसा