Saturday, July 27, 2024
Advertisement

वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार भारत, जानें कहां देख सकेंगे ये हाई वोल्टेज मुकाबला

Women's World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीत अपने लय को बनाए रखना चाहेगी।

Written By: India TV Sports Desk
Published on: February 14, 2023 23:31 IST
Women's T20 World Cup- India TV Hindi
Image Source : BCCI WOMEN भारतीय महिला टीम

Women's T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप अभियान के अपने दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज का सामना करने के लिए तैयार है। जहां टीम इंडिया ने मेगा इवेंट के अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, वहीं वेस्टइंडीज को अपने पहले गेम में इंग्लैंड की महिला टीम से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया अपने लय को बनाए रखना चाहेगी। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की महिलाएं वापसी करना चाहेंगी। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देकने को मिल सकती है। भारतीय खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले आइए जानें इस मैच से जुड़े सभी सवालों के जवाब के बारे में।

भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिटेल्स

  • भारत महिला टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम मैच कब खेला जाएगा?

भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच टी20 विश्व कप मैच 15 फरवरी, बुधवार को होगा।

  • भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला मैच कहां खेला जाएगा?

भारत महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच टी20 विश्व कप मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाएगा।

  • भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला मैच कब शुरू होगा?

भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच टी20 विश्व कप मैच शाम 6:30 बजे (आईएसटी) से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस शाम 6 बजे होगा।

  • टीवी पर भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला टी20 विश्व कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगी। ऐसे में आप इस मैच को स्टाप स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं।

  • भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला के बीच टी20 विश्व कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी। लेकिन इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।

वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर।

वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), रशदा विलियम्स (विकेटकीपर), शेमेन कैंपबेल, स्टैफनी टेलर, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, जैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, शमिलिया कोनेल, शकीरा सेलमैन, आलियाह एलीने, करिश्मा रामहरैक, त्रिशन होल्डर , जेनाबा जोसेफ

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement