Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: कानपुर में टीम इंडिया के वेलकम के लिए उमड़ा जनसैलाब, कब और कितने बजे से खेला जाएगा मुकाबला

VIDEO: कानपुर में टीम इंडिया के वेलकम के लिए उमड़ा जनसैलाब, कब और कितने बजे से खेला जाएगा मुकाबला

Kanpur Test: भारतीय क्रिकेट टीम कानपुर पहुंच चुकी है। यहां के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुक्रवार से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 24, 2024 17:10 IST, Updated : Sep 24, 2024 17:10 IST
virat kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI कानपुर में टीम इंडिया के वेलकम के लिए उमड़ा जनसैलाब

India vs Bangladesh Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश की टीमें अब दूसरे मैच के लिए तैयार हैं। चेन्नई में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अब कानपुर पहुंच चुकी है। अब से कुछ ही देर पहले टीम ने कानपुर में लैंड किया। इस दौरान विशाल जनसमूह भारतीय टीम के प्लेयर्स को देखने के लिए उमड़ पड़ा। कानपुर के ग्रीन पार्क में करीब तीन साल बाद कोई टेस्ट मैच होने जा रहा है, इसलिए वहां के फैंस में गजब का उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। उम्मीद है कि यहां भी टीम इंडिया बांग्लादेश को चारोखाने चित्त करेगी। 

टीम इंडिया रेस्ट के बाद फिर से मुकाबले के लिए तैयार 

चेन्नई में भारत बनाम बांग्लादेश पहला मुकाबला चौथे दिन ही पहले सेशन में खत्म हो गया था, इसलिए टीम को रेस्ट का भी काफी वक्त मिल गया। अब आज यानी मंगलवार को भारतीय टीम कानपुर पहुंच चुकी है। इसके कुछ वीडियो सामने आए हैं, जहां फैंस अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। हालांकि प्लेयर्स की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, इसलिए फैंस दूर से ही फोटो और वीडियो बना रहे थे। 

27 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा मुकाबला 

सीरीज का दूसरा मैच ग्रीन पार्क में है। ये मैच 27 सितंबर यानी दिन शुक्रवार से शुरू होगा। मैच के वक्त की बात अगर की जाए तो ये मैच भी सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले यानी करीब नौ बजे टॉस होगा। हालांकि दूसरे दिन से सीधे नौ बजे ही टीमें मैदान पर नजर आएंगी। देखना ये दिलचस्प होगा कि ये मैच कितने दिन तक चलता है। माना जा रहा है कि पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होगी, इसलिए मैच तीन दिन में ही खत्म हो सकता है। हालांंकि बारिश की भी आशंका जताई गई है, जो बीच बीच में आकर खलल डालती रहेगी। यहां के लोकल स्टार कुलदीप यादव के भी इस मैच में खेलने की संभावना है। 

साल 2021 में न्यूजीलैंड से हुआ था कानपुर में टेस्ट 

इससे पहले साल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां मुकाबला खेला गया था। ये श्रेयस अय्यर का डेब्यू टेस्ट मैच भी था। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं थे, इसलिए कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के कंधों पर थी। श्रेयस अय्यर ने यहां शानदार 105 रनों की पारी खेली थी। पांच दिन तक चले मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया और ये ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस बार क्या कुछ होगा, ये देखना काफी मजेदार होगा। 

ये भी पढ़ें 

ऋषभ पंत का ऐसा धांसू कमबैक, अब इस खिलाड़ी की वापसी होगी मुश्किल

IPL 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज हो सकते हैं ये बड़े खिलाड़ी, रोहित शर्मा के अलावा इनका भी नाम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement