Saturday, April 20, 2024
Advertisement

IND vs NZ 3rd T20I Highlights: भारत ने 1-0 से जीती सीरीज, तीसरा टी20 भी चढ़ा बारिश की भेंट

IND vs NZ 3rd T20I Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज नेपियर में बारिश के कारण टाई पर समाप्त हुआ।

Written By : Rishikesh Singh Edited By : Priyam Sinha Updated on: November 22, 2022 16:45 IST
IND vs NZ 3rd T20I Highlights- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV IND vs NZ 3rd T20I Highlights

IND vs NZ 3rd T20I Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीज तीन मैचों की टी20 सीरीज की अंतिम मुकाबला नेपियर में खेला गया। बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो सका और अंत में DLS मेथड से इसे टाई घोषित कर दिया गया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी 1-0 से अपने नाम कर ली।

Latest Cricket News

India vs New Zealand 3rd T20I Highlights

Auto Refresh
Refresh
  • 3:58 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बारिश के कारण टाई हुआ मैच

    बारिश के कारण तीसरा टी20 मैच टाई हो गया है और इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया की यह दूसरी टी20 सीरीज जीत है।

  • 3:23 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    खेल रुका, DLS स्कोर में भारत कहां?

    भारत का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन है और डीएलएस स्कोर के मुताबिक भी इस समय भारत के इतने ही रन होने चाहिए थे। यानी स्कोर बराबरी पर है। यहां से अगर मैच नहीं शुरू हो पाया तो टाई हो जाएगा।

  • 3:19 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    सूर्यकुमार यादव लौटे पवेलियन

    भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में चौथा झटका लगा और वह 10 गेंदों पर 13 रन बनाकल ईश सोढ़ी का शिकार बने।

  • 3:03 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    हार्दिक की धुआंधार शुरुआत

    हार्दिक पंड्या आते ही धुआंधार पारी खेल रहे हैं और 21 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भी उन्होंने अग्रेसिव अप्रोच नहीं छोड़ा। भारत का स्कोर 4.4 ओवर में 50 रन तक पहुंचा और हार्दिक 8 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 2:53 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    21 रन पर तीन विकेट

    21 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है और तीसरा झटका लग गया है। ऋषभ पंत एक बार फिर निराश करके पवेलियन लौटे वहीं श्रेयस अय्यर पहली गेंद पर ही आउट हो गए। टिम साउदी ने बैक टू बैक दो विकेट झटक लिए।

  • 2:47 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    ईशान किशन आउट

    भारत को 13 के स्कोर पर पहला झटका लगा है। एडम मिल्ने ने ईशान किशन को 10 के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा।

  • 2:39 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

    मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटके। यह उनका बेस्ट फिगर है।

  • 2:35 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    छक्के से किशन ने खोला खाता

    ईशान किशन ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर छक्के के साथ अपना खाता खोला और टिम साउदी की क्लास लगा दी। अब नजरें हैं ऋषभ पंत पर...

  • 2:34 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पंत-किशन क्रीज पर, भारत की बल्लेबाजी शुरू

    ऋषभ पंत और ईशान किशन बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं और भारत को जीत के लिए 161 रनों की जरूरत है।

  • 2:31 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत को मिला 161 का लक्ष्य

    न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार फिफ्टी लगाई। वहीं भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए।

  • 2:17 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    न्यूजीलैंड का पारी लड़खड़ाई

    अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर की पहली दो गेंदों पर न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया। वहीं तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने एडम मिल्ने को रन आउट कर दिया। 19.3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 149/9

  • 2:10 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट

    न्यूजीलैंड की आधी टीम 18वें ओवर में पवेलियन लौटी, मोहम्मद सिराज ने जिमी नीशम को किया अउट। न्यूजीलैंड का स्कोर 147/5

  • 2:06 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    न्यूजीलैंड को चौथा झटका

    न्यूजीलैंड की टीम को 17वें ओवर में चौथा झटका लगा है। अर्शदीप सिंह ने खतरनाक खेल रहे डेवोन कॉनवे को आउट किया। 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 147/4

  • 1:59 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ग्लेन फिलिप्स ने जड़ी 50

    ग्लेन फिलिप्स ने सिर्फ 31 गेंदों पर शानदार फिफ्टी लगाई है। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।

  • 1:46 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    डेवोन कॉनवे की 50

    न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 39 गेंदों पर शानदार फिफ्टी लगाई। डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड की पारी को एक छोर से संभाले रखा है।

  • 1:43 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    अच्छे स्थिती में न्यूजीलैंड

    दो जल्दी विकेट खोने के बाद भी अच्छे स्थिती में न्यूजीलैंड की टीम। डेवोन कॉनवे (48) और ग्लेन फिलिप्स (35) क्रिज पर डटे हुए हैं। 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर105/2

  • 1:11 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका

    न्यूजीलैंड की टीम ने 44 के स्कोर पर दूसरा विकेट खोया। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में मार्क चैपमैन को आउट किया।

  • 12:53 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    पहला विकेट गिरा

    न्यूजीलैंड की टीम ने मैच के दूसरे ही ओवर में पहला विकेट खो दिया है। भारत को अर्शदीप सिंह ने पहली सफलता दिलवाते हुए फिन एलेन को आउट किया। 2 ओवर के बाद न्यूजालैंड का स्कोर 9/1

  • 12:41 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    न्यूजीलैंड की पारी शुरू

    न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो चुकी है। न्यूजीलैंड की ओर से फिन एलेन और डेवोन कॉनवे पारी की शुरूआत कर रहे है। वहीं भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार के हाथों में गेंद है। मैच पूरे 20 ओवर का खेला जाएगा।  

  • 12:24 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बारिश ने फिर डाली खलल

    नेपियर में फिर से बारिश शुरू हो गई है। हालंकि टॉस हो चुका है। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। 

  • 12:11 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

    फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (WK), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (C), लॉकी फर्ग्यूसन

  • 12:10 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत की प्लेइंग 11

    इशान किशन, ऋषभ पंत (WK), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (C), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

  • 12:02 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

    न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। 12.30 बजे मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। 

  • 11:40 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    देरी से होगा टॉस

    बारिश की वजह से पूरा मैदान गिला है। इस कारण मैच का टॉस देरी से होगा। अंपायर मैदान का जायजा लेने के बाद टॉस की टाइमिंग के बारे में बताएंगे।

  • 11:37 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

    केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (तीसरे टी20 के लिए अंतरिम कप्तान), ब्लेयर टिकनर।

  • 11:36 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

    हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement