Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2024 Final: पूरे टूर्नामेंट में बैठे रहे बाहर, एक भी मैच खेलने का नहीं मिला मौका

T20 World Cup 2024 Final: पूरे टूर्नामेंट में बैठे रहे बाहर, एक भी मैच खेलने का नहीं मिला मौका

T20 WC 2024 Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 29, 2024 19:56 IST, Updated : Jun 29, 2024 19:56 IST
rohit sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 World Cup 2024 Final: पूरे टूर्नामेंट में बैठे रहे बाहर

T20 World Cup 2024 India vs South Africa Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ये क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा मुकाबला है। भारतीय टीम ने इस पूरे विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है, वहीं ऐसी ही कुछ कहानी साउथ अफ्रीका की भी है। इस बीच आज जब फाइनल के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम टॉस के लिए आए तो टीम इंडिया ने इसे अपने नाम कर लिया। इसके बाद रोहित ने बिना देरी के लिए फैसला किया कि वे पहले बल्लेबाजी करेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यानी जो टीम पिछले मैच में खेल रही थी, वही इस मुकाबले में भी खेलेगी। 

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, पिच अच्छी लग रही है। हमने यहां एक मैच खेला है, स्कोर अच्छे रहे हैं। रोहित बोले कि मुझे पता है कि यह एक बड़ा मौका है, लेकिन शांत रहना है। दक्षिण अफ्रीका ने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है, लेकिन हमने भी ऐसा ही किया है। यह दो बेहतरीन टीमों के बीच एक अच्छा मुकाबला होने जा रहा है। हमारे लिए हर मैच में अलग-अलग खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम इसी का इंतजार कर रहे हैं। टीम में कोई बदलाव नहीं है। 

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को नहीं मिला एक भी मैच 

इससे साफ हो गया है कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने भले ही कुल 15 खिलाड़ी चुनकर विश्व कप के लिए भेजे हों, लेकिन कप्तान रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कुल 12 खिलाड़ियों से ही काम चलाया है। शुरू के कुछ मैचों में मोहम्मद सिराज खेल रहे थे, लेकिन बाद में जब पिच से स्पिनर्स को मदद मिली शुरू हुई तो उन्हें बाहर कर कुलदीप यादव को मौका दिया गया। यानी ये खिलाड़ी बदल बदल कर खेले, लेकिन यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को एक भी मैच खेलने का मौक नहीं मिला। यानी अगर भारतीय टीम जीत दर्ज करती है और विजेता बनती है तो ये तीन खिलाड़ी बिना एक एक भी मैच खेले चैंपियन कहलाएंगे। 

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह। 

यह भी पढ़ें 

IND vs SA Final Live: 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement