Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND-W vs SA-W: भारत के मैच पर मंडराया संकट, बारिश बन सकती है बड़ी विलेन

IND-W vs SA-W: भारत के मैच पर मंडराया संकट, बारिश बन सकती है बड़ी विलेन

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं अफ्रीकी टीम की कप्तान लौरा वौल्वार्ट हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 09, 2025 07:07 am IST, Updated : Oct 09, 2025 07:07 am IST
indian women cricket team- India TV Hindi
Image Source : AP भारतीय महिला टीम

महिला वर्ल्ड कप 2025 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 59 रनों से शिकस्त दी थी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम को 88 रनों से धूल चटाई थी। अब 9 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम का साउथ अफ्रीकी टीम से विशाखापट्टनम के मैदान पर मैच होगा। लेकिन इस मैच पर बारिश का ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है।

बारिश की वजह से हो सकता है काम खराब

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 9 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में रेड अलर्ट जारी किया गया है और भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। वहां दिन में 75% तक बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा तेज हवाएं और आसमान में बादल छाए रहने की पूरी संभावना है। रात में हवाएं और तेज गति से चलने का अनुमान है। ऐसे में मैच होने की संभावना कम नजर आती है। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा।

तीसरे नंबर पर मौजूद है भारतीय महिला टीम

महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय महिला टीम तीसरे नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो जीते हैं। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.515 है। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। अफ्रीका ने दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक जीता है और एक हारा है। दो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 1.402 है।

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड:

भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष, श्री चरणी, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव।

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तंजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिजैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो, एनेरी डर्कसन।

यह भी पढ़ें:

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा ऐलान, वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा दिलीप वेंगसरकर का स्टैच्यू

राशिद खान का गेंद से बड़ा कारनामा, इस मुकाम को हासिल करने वाले बने एशिया के पहले गेंदबाज

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement