Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल 2025 से पहले संजू सैमसन को लेकर सस्पेंस, राजस्थान रॉयल्स के कैंप में पहुंचे कप्तान

आईपीएल 2025 से पहले संजू सैमसन को लेकर सस्पेंस, राजस्थान रॉयल्स के कैंप में पहुंचे कप्तान

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी एक बार फिर से संजू सैमसन करते हुए दिखाई देंगे। वे अपनी अंगुली की सर्जरी के बाद पहली बार खेलेंगे, इसलिए इस बात पर शक है कि वे कीपिंग की जिम्मेदारी भी निभाएंगे या नहीं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 17, 2025 23:23 IST, Updated : Mar 17, 2025 23:23 IST
sanju samson
Image Source : PTI संजू सैमसन रियान पराग

आईपीएल 2008 की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए तैयार है। टीम ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन तो किया है, लेकिन टीम को उस तरह की सफलता नहीं मिल पाई है, जिसकी उम्मीद उनके फैंस कर रहे हैं। इस बीच टीम के कप्तान संजू सैमसन अपनी टीम के ​साथ जुड़ गए हैं, लेकिन उनको लेकर कुछ सस्पेंस है। इस पर से जल्द ही पर्दा उठने की उम्मीद है। 

संजू सैमसन की अंगुली की हुई है सर्जरी

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी एक बार​ फिर से संजू सैमसन करते हुए नजर आएंगे। इसमें तो कोई शक नहीं है। लेकिन क्या वे कीपिंग की जिम्मेदारी निभा पाएंगे, ये जरूर सवाल है। दरअसल जब टीम इंडिया फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही थी, तब संजू सैमसन की अंगुली में चोट लग गई थी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक बॉल से उनकी अंगुली जख्मी हो गई थी, इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। हालांकि अब वे पूरी तरह से ठीक है, लेकिन कीपिंग को लेकर जरूर सवाल हैं। 

ध्रुव जुरेल हैं कीपिंग के लिए दूसरे विकल्प

वैसे राजस्थान रॉयल्स के पास कीपिंग के एक और विकल्प मौजूद हैं। टीम में ध्रुव जुरेल भी हैं, जो अच्छी बल्लेबाजी के अलावा कीपिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी उठा सकते हैं। ध्रुव कीपिंग करें या ना करें, लेकिन वे प्लेइंग इलेवन में हिस्सा तो होंगे ही। चुंकि आईपीएल लंबे समय तक खेला जाता है, इसलिए ऐहतियात के तौर पर हो सकता है कि संजू सैमसन कुछ मैचों में कीपिंग ना करें। बाद में अगर जरूरी लगा तो वे फिर से अपनी पुरानी भूमिका में नजर आ सकते हैं। इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि जॉस बटलर और ट्रेंट बोल्ट के जाने से जो खालीपन टीम में आया है, उसकी भरपाई कौन करेगा, ये देखना दिलचस्प होगा। 

टीम ने प्लेऑफ तक का सफर किया था तय

आईपीएल 2024 के सीजन में 14 लीग मैचों में से आठ मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ तक तो पहुंची थी, लेकिन इससे आगे का सफर टीम तय नहीं कर पाई। वहीं बात अगर साल 2023 की करें तो उस साल टीम नंबर 5 पर ही रह गई थी। इससे पहले साल 2022 में टीम ने शानदार तरीके से फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन तब भी टीम खिताब जीतने से चूक गई थी। अब देखना है कि इस साल टीम कैसा प्रदर्शन करती है। 

आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा।

यह भी पढ़ें 

रोहित शर्मा पहले ही मैच में तोड़ देंगे इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड, एमएस धोनी ही रह जाएंगे फिर आगे

कितने बजे से शुरू होंगे आईपीएल के मुकाबले, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement