Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: प्वाइंट्स टेबल की अभी ये है स्थिति, तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर, इन 7 के पास अभी भी मौका

IPL 2025: प्वाइंट्स टेबल की अभी ये है स्थिति, तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर, इन 7 के पास अभी भी मौका

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें तीन टीमें जहां प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गईं हैं, तो वहीं अभी भी 7 टीमों के पास टॉप-4 में अपनी जगह बनाने का मौका है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 14, 2025 10:55 IST, Updated : May 14, 2025 10:55 IST
IPL 2025
Image Source : GETTY आईपीएल ट्रॉफी

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अभी तक कुल 57 मुकाबले खेले गए हैं, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव को देखते हुए लीग को बीच में एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, अब हालात सामान्य होने के साथ ही 17 मई से इस सीजन के बाकी बचे मैचों का आगाज होगा, जिसमें लीग स्टेज के अभी भी 13 मुकाबले जहां बचे हैं तो वहीं प्लेऑफ के मैच किस वेन्यू पर खेले जाएंगे इसका ऐलान नहीं किया गया है। अभी तक 57 मैचों में सिर्फ तीन टीमें ऐसी हैं जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हुईं हैं, इसी के साथ 7 टीमों के पास अभी भी टॉप-4 में पहुंचने का मौका बना हुआ है।

अभी फिलहाल ये चार टीमें टॉप-4 में

आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के 57 मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल की स्थिति को देखा जाए तो उसमें अभी टॉप-4 में गुजरात टाइटंस की टीम 16 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है, जिसमें अभी भी उसे तीन और मैच लीग स्टेज में खेलने हैं, ऐसे में गुजरात एक भी मैच जीतने में कामयाब होती है तो उसकी जगह प्लेऑफ में पक्की हो जाएगी। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है, जिन्होंने इस सीजन काफी शानदार खेल दिखाया है और उसमें उन्होंने 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की। तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है जिसमें 11 मैचों में से वह 7 को जीतने में कामयाब रही है और उसके पास भी प्लेऑफ में पहुंचने काफी बेहतरीन मौका है। प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है जिनकी इस सीजन शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने पिछले 7 मैचों में से 6 को जीतने के साथ शानदार वापसी की है।

दिल्ली, केकेआर और लखनऊ की टीम भी प्लेऑफ रेस में बरकरार

प्लेऑफ की रेस में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम भी बनी हुई हैं। इसमें दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा मौका है, जिनके अब तक 11 मैचों में कुल 13 प्वाइंट हैं। वहीं इसके बाद छठे नंबर पर 11 अंकों के साथ केकेआर की टीम और 7वें नंबर पर 10 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम है। इनके पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका तो है, लेकिन इन्हें दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।

ये भी पढ़ें

इस क्रिकेट बोर्ड ने दिया भारत का साथ, सभी खिलाड़ी खेलेंगे आईपीएल

स्मृति मंधाना को ICC ODI Rankings में हुआ फायदा, यहां पर पहुंचीं; इस खिलाड़ी की भी चमकी किस्मत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement