
आईपीएल में जहां एक ओर हर मैच के बाद प्लेऑफ की जंग दिलचस्प होती जा रही है, वहीं ऑरेंज कैप की रेस भी काफी रोचक हो चली है, जो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है। आईपीएल में इस साल अबतक 56 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन केवल पांच ही बल्लेबाज हैं, जो 500 का आंकड़ा पार कर पाए हैं। अभी भले ही सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हों, लेकिन कभी भी कोई दूसरा बल्लेबाज उन्हें पार कर सकता है।
ऑरेंज कैप की रेस में अभी सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर
इस साल के आईपीएल में इस वक्त तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। उन्होंने 12 मुकाबले खेलकर 510 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं साई सुदर्शन ने अब तक 11 मैच खेलकर 509 रन बनाए हैं। यानी सुदर्शन सूर्या से केवल एक ही रन पीछे हैं। शुभमन गिल ने अब तक 11 मैच खेलकर 508 रन बनाने का काम किया है। विराट कोहली भी 11 मैच खेलकर 505 रन पूरे कर चुके हैं। जॉस बटलर ने अब तक 11 मैच खेलकर 500 रन बनाए हैं। यही वो पांच बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 500 का आंकड़ा पार किया है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इन सभी के बीच रनों का अंतर काफी कम है। इसमें कभी भी फिर से फेरबदल हो सकता है।
साई सुदर्शन अकेले दे रहे दिग्गजों को टक्कर
इस बीच सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और शुभमन गिल को अकेले साई सुदर्शन टक्कर और चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। सूर्या, कोहली और शुभमन गिल तो भारत के लिए भी काफी मुकाबले खेले हैं, उन्हें तो यहां होना ही चाहिए था, लेकिन साई सुदर्शन अभी बिल्कुल नए हैं और ज्यादा मैच भारतीय टीम के लिए नहीं खेले हैं, इसके बाद भी वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, ये बड़ी बात है। हालांकि अभी कई मुकाबले बाकी हैं और कभी ये लिस्ट बदल भी सकती है।
कभी बदल सकती है ऑरेंज कैप की लिस्ट
टॉप 5 में अभी जो बल्लेबाज हैं, उम्मीद है कि उनकी टीमें भी प्लेऑफ में जाएंगी, यानी उन्हें और भी मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा, इसलिए उनके पास और रन बनाने की संभावना रहेगी। लेकिन जो टीम प्लेऑफ में नहीं जा पाएगी, उनके लिए मौका थोड़ा कम हो जाएगा। एक भी बड़ी पारी और एक भी नाकामी इस लिस्ट में बदलाव लाने के लिए काफी है। देखना होगा कि जब इस साल का आईपीएल खत्म होगा, तब कौन सा बल्लेबाज टॉप करेगा।