Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आयरलैंड की इस महिला क्रिकेटर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान को दूसरे T20I में मिली करारी हार

आयरलैंड की इस महिला क्रिकेटर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान को दूसरे T20I में मिली करारी हार

आयरलैंड की महिला टीम ने दूसरे T20I मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हारकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में जेन मैग्वायर ने छक्का लगाकर आयरलैंड को जीत दिलाई।

Written By: Hitesh Jha
Published : Aug 09, 2025 09:28 am IST, Updated : Aug 09, 2025 10:51 am IST
Ireland Womens Cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY आयरलैंड महिला टीम

पाकिस्तान की महिला टीम इन दिनों आयरलैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच सिविल सर्विस क्लब बेलफ़ास्ट में खेला गया, जहां आयरलैंड की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में आयरलैंड महिला टीम की बल्लेबाज जेन मैग्वायर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वह महिला टी-20 इंटरनेशनल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इस मैच को जीतकर आयरलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

पाकिस्तान महिला टीम के बल्लेबाज नहीं खेल पाए बड़ी पारी

मैच की बात करें तो दूसरे T20I में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की महिला टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाने में कामयाब रही। मेहमान टीम की ओर से ओपनर शवाल ज़ुल्फिकार सबसे ज्यादा रन बनाए। वह 27 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाने में कामयाब रही। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली (27) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 48 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी की। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पाक महिला टीम के बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। कप्तान फातिम सना और एयमान फातिमा दोनों 23-23 रन बनाकर आउट हुई। आयरलैंड की ओर से कारा मुरे और लारा मैकब्राइड ने दो-दो विकेट हासिल किए।

ओरला प्रेंडरगैस्ट ने बनाए आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और एमी हंटर केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान गेबी लुइस (21) और ओरला प्रेंडरगैस्ट ने पारी को आगे बढ़ाया। प्रेंडरगैस्ट ने आयरलैंड के लिए 34 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। लौरा डेलानी ने 34 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली।

जेन मैग्वायर ने छक्का लगाकर दिलाई टीम को जीत

अंत में रेबेका स्टोकेल ने 16 गेंदों में 34 रन बनाकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया। वहीं आखिरी गेंद पर जेन मैग्वायर ने छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिला दी। आयरलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर 4 विकेट से दूसरे T20I मैच को भी अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से रमीन शमीम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जेन महिला T20I इतिहास की पहली खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया हो। उन्होंने सादिया इकबाल की गेंद पर छक्का लगाया था।

यह भी पढ़ें

नैट सीवर ब्रंट ने रचा इतिहास, द हंड्रेड टूर्नामेंट में ऐसा करिश्मा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी

159 रनों की पारी खेलकर इस खिलाड़ी ने खटखटाया वापसी का दरवाजा, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मिला था मौका

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement