Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेलेंगे संजू सैमसन, स्क्वाड का हुआ ऐलान

मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेलेंगे संजू सैमसन, स्क्वाड का हुआ ऐलान

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन का आगाज 15 अक्टूबर से होगा जिसको लेकर केरल ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन को भी जगह मिली जो मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 10, 2025 09:25 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 09:25 pm IST
Sanju Samson- India TV Hindi
Image Source : PTI संजू सैमसन

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जिनका एशिया कप 2025 में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन दिखा था, वह अब आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा हैं। वहीं 15 अक्टूबर से भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज होगा जिसको लेकर केरल ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें संजू सैमसन को भी जगह मिली है, लेकिन वह बतौर प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे।

मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेलेंगे संजू सैमसन

केरल को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए एलीट ग्रुप-बी में जगह मिली है, जिसमें उन्हें अपना पहला मुकाबला महाराष्ट्र की टीम के खिलाफ 15 अक्टूबर से तिरुवंनतपुरम के स्टेडियम में खेलना है। आगामी सीजन के लिए केरल क्रिकेट संघ की तरफ से घोषित किए गए स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद अजहरुद्दीन को सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में बाबा अपराजित, सचिन बेबी और रोहन एस कुन्नुमल जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो पिछले काफी समय से पिछले सीजन भी केरल की रणजी स्क्वाड का हिस्सा रहे थे।

रणजी ट्रॉफी 2025 के लिए केरल टीम का स्क्वाड

मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), बाबा अपराजित (उपकप्तान), संजू सैमसन, रोहन एस कुन्नुमल, वाथसल गोविंद शर्मा, अक्षय चंद्रन, सचिन बेबी, सलमान निजार, अंकित शर्मा, निधिश एमडी, बेसिल एनपी, एडेन एप्पल टॉम, अहमद इमरान, शॉन रोजर, अभिषेक पी नायर।

संजू सैमसन को मिलेगा पहला मैच खेलने का मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम टी20 स्क्वाड की रवानगी से पहले संजू सैमसन को महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने का समय है, ऐसे में वह इस मैच में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं। एशिया कप 2025 में संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मिली थी, जिसमें उन्हें 7 मैचों में चार बार बैटिंग मिली और इसमें संजू ने 33 के औसत से 132 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उनके बल्ले से ओमान के खिलाफ मैच में 56 रनों की पारी देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें

सूर्यकुमार यादव हुए स्क्वाड से बाहर, स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को मिली कप्तानी, शिवम दुबे भी हिस्सा

पृथ्वी शॉ और रुतुराज गायकवाड़ को मिल गई स्क्वाड में जगह, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement