Tuesday, November 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सूर्यकुमार यादव हुए स्क्वाड से बाहर, स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को मिली कप्तानी, शिवम दुबे भी हिस्सा

सूर्यकुमार यादव हुए स्क्वाड से बाहर, स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को मिली कप्तानी, शिवम दुबे भी हिस्सा

Ranji Trophy 2025-26: आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए मुंबई ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 10, 2025 06:34 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 06:34 pm IST
Suryakumar Yadav And Shardul Thakur- India TV Hindi
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर

भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन का आगाज 15 अक्टूबर से होगा, जिसको लेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया, जिसमें 16 सदस्यीय इस टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी भारतीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है। वहीं रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए मुंबई की स्क्वाड में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है। मुंबई की टीम आगामी रणजी सीजन में अपना पहला मुकाबला 15 से 18 अक्टूबर तक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जम्मू-कश्मीर की टीम के खिलाफ खेलेगी।

सूर्या पिछले सीजन में थे स्क्वाड का हिस्सा

मुंबई की रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें पिछले सीजन में सूर्यकुमार यादव को जगह मिली थी, लेकिन इस बार उन्हें बाहर कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव को शामिल नहीं करने को लेकर कुछ कारण नहीं बताया गया है, लेकिन उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्तता को देखते हुए ये फैसला लेना समझा जा रहा है। सूर्या को अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होना है, जहां टीम इंडिया को मेजबान के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सूर्या के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने 86 मैचों में खेलते हुए 42.33 के औसत से 5758 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 14 शतकीय और 30 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।

मुंबई को एलीट ग्रुप-डी में मिली जगह

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए मुंबई की टीम को एलीट ग्रुप-डी में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ जम्मू-कश्मीर के अलावा पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, राजस्थान और दिल्ली की टीम भी है। मुबई के रणजी स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें शिवम दुबे के अलावा अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान को भी जगह मिली है।

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए मुंबई का स्क्वाड

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर, मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, रॉयस्टन डायस।

ये भी पढ़ें

ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शतक से किया कमाल, WTC में अब सिर्फ रोहित शर्मा रह गए आगे

यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम, केवल एक वनडे खेलकर किया ये काम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement