भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भले ही यशस्वी जायसवाल का बल्ला ना चला हो, लेकिन दूसरे मैच में जायसवाल एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश कर रहे है। इस बीच वे इस मैच में कितने रन बनाएंगे, ये तो बाद की बात है, लेकिन इतना जरूर है कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया मुकाम छू लिया है। उन्होंने अपने तीन हजार रन पूरे कर लिए हैं। ये हाल तब है, जब उन्होंने अब तक केवल एक ही वनडे मैच खेला है।
अब तक ऐसा रहा है जायसवाल का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल इस मैच से पहले तक 25 टेस्ट मैचों की 47 पारियों में 2245 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। जायसवाल का टेस्ट में औसत करीब 49.88 का है, जो काफी अच्छा माना जा सकता है। बात अगर टी20 इंटरनेशनल की करें तो वहां जायसवाल ने 23 मैच खेलकर 723 रन बनाए हैं। यहां भी उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक हैं। लेकिन वनडे वे अब तक एक ही खेल पाए हैं। एक वनडे मैच खेलकर जायसवाल ने केवल 15 रन बनाए हैं। यानी दिल्ली टेस्ट से पहले जायसवाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 2983 रन बना चुके थे। जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 17 और रन बनाए, उनके इंटरनेशनल रनों की संख्या तीन हजार हो गई।
दिल्ली में बड़ी पारी खेलने की तैयारी में हैं जायसवाल
इस बीच दिल्ली टेस्ट में पहले दिन का पहला सेशन पूरा हो गया है, जहां भारत को एक अच्छी शुरुआत मिली है। पहले सेशन में यशस्वी जायसवाल 78 बॉल पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसमें उनके सात चौके शामिल हैं। वहीं साई सुदर्शन 36 बॉल पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने भी तीन चौके लगाए हैं। भारत का एक ही विकेट गिरा है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 54 बॉल पर 38 रन बनाकर आउट हो गए।
वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करना चाहेगी टीम इंडिया
भारत के लिए ये सीरीज काफी आसान रहने वाली है। पहला मैच तो भारत ने पारी से ही अपने नाम लिया था। अब दूसरे मैच की बात की जाए तो यहां भी तीन से चार दिन में मैच खत्म होने की पूरी संभावना है। भारत की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया जाए, ताकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी अंक हासिल कर पीसीटी को बढ़ाया जाए।
यह भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह ने मैदान पर उतरते ही कर दिया कमाल, अब तक 7 भारतीय खिलाड़ी ही कर सके हैं ये कारनामा
टूट गया पांच साल पुराना कीर्तिमान, साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ कर डाला बड़ा करिश्मा