
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच अब तक तीन दिनों का खेल हो चुका, जिसमें दोनों टीमें अभी भी बराबरी पर खड़ी हुई हैं। भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे, जिसमें उनके पास अब कुल बढ़त 96 रनों की हो गई है। केएल राहुल 47 रन बनाकर जहां नाबाद थे तो वहीं कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर खेल रहे थे। राहुल ने अपनी इस पारी के दम पर एक खास कारनामा भी कर दिया जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है।
राहुल हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के खिलाफ बने 17वें भारतीय
केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हमेशा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 14 मैचों की 26 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए लगभग 41 के औसत से 1044 रन अब तक बना लिए हैं। केएल राहुल के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ तीन शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। राहुल भारतीय खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 17वें खिलाड़ी हैं। वहीं राहुल पहली बार अपने टेस्ट करियर में किसी टीम के खिलाफ 1000 रन भी पूरे करने में कामयाब हो पाए हैं। राहुल का इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है।
बुमराह की गेंदबाजी ने इंग्लैंड को बढ़त लेने से रोका
लीड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो उसमें जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने सिर्फ 83 रन देने के साथ 5 विकेट अपने नाम किए। बुमराह की बॉलिंग के चलते इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 465 रनों के स्कोर पर सिमट गई जिससे वह भारतीय टीम के पहली पारी के स्कोर के मुकाबले सिर्फ 6 रन पहले ही ऑल आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप ने 106 रन बनाए जबकि हैरी ब्रूक 99 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। अब इस टेस्ट मैच के आखिरी 2 दिन का खेल काफी अहम हो गया है।
ये भी पढ़ें
अंग्रेज खिलाड़ी को मिले 3 जीवनदान, फिर भी 1 रन से रह गई सेंचुरी, भारत के खिलाफ 24 साल बाद हुआ ऐसा
भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस टीम ने किया क्वालीफाई, जीत के साथ मारी एंट्री