Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा, इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले बने 17वें भारतीय

केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा, इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले बने 17वें भारतीय

IND vs ENG: लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे। वहीं केएल राहुल ने दूसरी पारी के दौरान एक खास कारनामा भी किया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 22, 2025 23:11 IST, Updated : Jun 22, 2025 23:11 IST
KL Rahul
Image Source : GETTY केएल राहुल

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच अब तक तीन दिनों का खेल हो चुका, जिसमें दोनों टीमें अभी भी बराबरी पर खड़ी हुई हैं। भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे, जिसमें उनके पास अब कुल बढ़त 96 रनों की हो गई है। केएल राहुल 47 रन बनाकर जहां नाबाद थे तो वहीं कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर खेल रहे थे। राहुल ने अपनी इस पारी के दम पर एक खास कारनामा भी कर दिया जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है।

राहुल हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के खिलाफ बने 17वें भारतीय

केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हमेशा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 14 मैचों की 26 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए लगभग 41 के औसत से 1044 रन अब तक बना लिए हैं। केएल राहुल के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ तीन शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। राहुल भारतीय खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 17वें खिलाड़ी हैं। वहीं राहुल पहली बार अपने टेस्ट करियर में किसी टीम के खिलाफ 1000 रन भी पूरे करने में कामयाब हो पाए हैं। राहुल का इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है।

बुमराह की गेंदबाजी ने इंग्लैंड को बढ़त लेने से रोका

लीड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो उसमें जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने सिर्फ 83 रन देने के साथ 5 विकेट अपने नाम किए। बुमराह की बॉलिंग के चलते इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 465 रनों के स्कोर पर सिमट गई जिससे वह भारतीय टीम के पहली पारी के स्कोर के मुकाबले सिर्फ 6 रन पहले ही ऑल आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप ने 106 रन बनाए जबकि हैरी ब्रूक 99 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। अब इस टेस्ट मैच के आखिरी 2 दिन का खेल काफी अहम हो गया है।

ये भी पढ़ें

अंग्रेज खिलाड़ी को मिले 3 जीवनदान, फिर भी 1 रन से रह गई सेंचुरी, भारत के खिलाफ 24 साल बाद हुआ ऐसा

भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस टीम ने किया क्वालीफाई, जीत के साथ मारी एंट्री

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement