
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड लीड्स के हेडिंग्ले में आमने-सामने हैं। पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारत की पहली पारी 471 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 87 ओवर में 396 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इसके बाद 88वें ओवर में गेंदबाजी करने आए प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को हैरी ब्रूक के रुप में 7वीं सफलता दिला दी। हैरी ब्रूक बहुत अनलकी रहे और भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ने से चूक गए। ब्रूक सिर्फ एक रन से अपने शतक से दूर रह गए। इसके साथ ही ब्रूक भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले मार्कस ट्रेस्कोथिक साल 2001 में अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में अपने शतक से 1 रन दूर रह गए थे।
टेस्ट में भारत के खिलाफ 99 रन पर आउट होने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज
- मार्कस ट्रेस्कोथिक, अहमदाबाद, 2001
- हैरी ब्रूक, लीड्स, 2025*
ब्रूक को मिले कई जीवनदान
ब्रूक को 99 रन के स्कोर तक पहुंचाने में टीम इंडिया के फील्डरों का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 1-2 नहीं बल्कि 3 जीवनदान दिए। ब्रूक को दूसरे दिन के आखिरी ओवर में पहला जीवनदान मिला। जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक को 0 रन पर आउट कर दिया था लेकिन नो बॉल के कारण भारत की झोली में विकेट नहीं आया। इसके बाद तीसरे दिन जब ब्रूक 46 रन पर खेल रहे थे तो ऋषभ पंत ने कैच ड्रॉप कर दिया। तीसरा जीवनदान 82 रन के स्कोर पर मिला। ये जीवनदान स्लिप में खड़े फील्डर यशस्वी जायसवाल ने दिया। हैरी ब्रूक ने बुमराह की ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को प्लेस किया, लेकिन जायसवाल ने आसान सा कैच टपका दिया। इस तरह ब्रूक की किस्मत ने तीसरी बार उनका साथ दिया। हालांकि, ब्रूक को चौथा जीवनदान नहीं मिल सका। प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रूक को 99 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस तरह ब्रूक लीड्स में टेस्ट में 99 रन पर आउट होने वाले इंग्लैंड के दूसरे और ओवरऑल दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए।
टेस्ट में लीड्स के हेडिंग्ले में 99 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज
- माइक एथर्टन- (1994)
- सलीम मलिक- (1987)
- हैरी ब्रूक- (2025*)