
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 20 टीमों को हिस्सा लेना है। अब अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कनाडा ने क्वालीफाई कर लिया है। कनाडा ने अमेरिकी क्वालीफायर में बहामास को सात विकेट से पटखदी दी और फिर उसका टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का रास्ता साफ हो गया। कनाडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हिस्सा लिया था।
कुल 13 टीमों को मिल चुकी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कनाडा को मिलाकर अभी तक कुल 13 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनमें भारत और श्रीलंका ने मेजबान होने के नाते क्वालीफाई किया है। वहीं आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने आईसीसी रैंकिंग के माध्यम से एंट्री ली है। अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।
7 टीमों का अभी क्वालीफाई होना बाकी
आईसीसी ने बताया है कि सात और टीमें अभी इन टीमों से जुड़ेंगी जिनमें से दो यूरोपीय क्वालीफायर (पांच से 11 जुलाई), दो अफ्रीकी क्वालीफायर (19 सितंबर से चार अक्टूबर) और तीन एशिया ईएपी क्वालीफायर (एक से 17 अक्टूबर) से आएंगी।
कनाडा शानदार अंदाज में जीता मुकाबला
कनाडा के खिलाफ बहामास की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। बहामास की पूरी टीम सिर्फ 57 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद कनाडा को इस टारगेट को चेज करने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। टीम ने दिलप्रीत बाजवा के नाबाद 36 रन की बदौलत लक्ष्य 5.3 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले टीम के लिए स्पिनर कलीम सना और शिवम शर्मा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। इन गेंदबाजों की वजह से ही बहामास की टीम कम स्कोर पर सिमट गई।