Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अभिषेक शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगले मैच में जल्दी आउट करना

अभिषेक शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगले मैच में जल्दी आउट करना

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैट कुहनेमन ने भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तारीफ में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीरीज के दूसरे टी-20 में शानदार अर्धशतक लगाया था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Nov 04, 2025 09:11 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 09:11 pm IST
Abhishek Sharma- India TV Hindi
Image Source : PTI अभिषेक शर्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच क्वींसलैंड में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 37 गेंद पर 68 रन की शानदार पारी खेली थी। उस मैच में अभिषेक के अलावा टीम इंडिया के बाकी के बल्लेबाज सुपर फ्लॉप रहे थे। वहीं तीसरे टी-20 मैच में भी उन्होंने 16 गेंद में 25 रन की तेज पारी खेली थी। इस बीच अभिषेक शर्मा को लेकर चौथे टी-20 से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैट कुहनेमन ने बड़ा बयान दिया है।

अभिषेक शर्मा की तारीफ में मैट कुहनेमन ने क्या कहा?

मैट कुहनेमन ने भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बेहद स्किलफुल बल्लेबाज करार दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी टीम बचे हुए दो मैच में उन्हें जल्दी आउट करने में सफल रहेगी। Cricket.com.au के हवाले से कुहनेमन ने कहा कि उम्मीद है कि जेवियर बार्टलेट या कोई तेज गेंदबाज, बेनी (बेंजामिन) ड्वारशुइस शुरुआती ओवरों में उन्हें आउट करने में सफल रहेगा। अभिषेक बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज है और पहली गेंद से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करता है। गुरुवार का मैच काफी रोमांचक होगा लेकिन हमें उम्मीद है कि हम उन्हें सस्ते में आउट कर देंगे।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने की टीम इंडिया के अप्रोच की तारीफ 

कुहनेमन ने आगे कहा कि भारत भी अब ऑस्ट्रेलिया के अंदाज में ही क्रिकेट खेल रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह से वे खेल रहे हैं, वह कुछ-कुछ वैसा ही है जैसा हम खेल रहे हैं। भारत भी शुरू से ही आक्रामक रवैया अपना रहा है। मुझे लगता है कि बीच के ओवर में विकेट लेना दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा। आपको बता दें कि सीरीज का तीसरा टी-20 मैच होबार्ट में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

बराबरी पर है टी-20 सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था। वहीं दूसरे में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। उसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए तीसरा मुकाबला अपने नाम कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। अब बचे हुए दोनों ही मैच इस टीम के लिए काफी अहम होने वाली है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। ऐसे में वहां टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2025: ICC ने हारिस रऊफ को दो मैच के लिए किया बैन, सूर्यकुमार यादव पर लगा फाइन

वैभव सूर्यवंशी ने रणजी में खेली टी20 जैसी पारी, 13 बॉल पर ठोक दिए चौके और छक्कों से 60 रन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement